बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 5 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 5 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 4 घंटे पहले

हरियाणा की राजनीति के मजबूत स्तंभ ने दुनिया से कहा अलविदा...पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने ली मेदांता में अंतिम सांस

Blog Image

हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे अंतिम सांस ली। वे सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती थे। बीते 3-4 साल से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। शुक्रवार सुबह 11:35 बजे तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इमरजेंसी में लाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। मेदांता प्रशासन ने उनके निधन की पुष्टि की है।

सिरसा के गांव चौटाला में हुआ था जन्म-

ओमप्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में हुआ। वह हरियाणा के राजनीति के एक प्रमुख चेहरा थे। उनके नाम पांच बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है।

पहली बार 1989 में बने थे मुख्यमंत्री-

ओमप्रकाश चौटाला ने पहली बार 2 दिसंबर 1989 को हरियाणा के मुख्यमंत्री का पद संभाला और 22 मई 1990 तक इस पद पर रहे। उनकी दूसरी पारी 12 जुलाई 1990 को शुरू हुई, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता को हटाकर उन्होंने पदभार संभाला। हालांकि, सिर्फ पांच दिनों बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

तीसरी बार राष्ट्रपति शासन के बीच छोड़ा पद-

22 अप्रैल 1991 को ओमप्रकाश चौटाला ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभाला, लेकिन दो हफ्तों के भीतर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया, जिससे उनका कार्यकाल फिर छोटा रह गया।

हरियाणा की राजनीति के मजबूत स्तंभ-

चौटाला की गिनती हरियाणा की राजनीति के सबसे प्रभावशाली नेताओं में होती है। उनकी राजनीतिक यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और राजनीतिक दूरदर्शिता से अपनी अमिट छाप छोड़ी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें