ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ में शुक्रवार सुबह हल्की धुंध ने शहर को ढका, लेकिन थोड़ी ही देर बाद मौसम साफ हो गया। ठंडी पूर्वी हवाओं की वजह से सुबह के समय हल्की ठंडक महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। कई इलाकों में बादल भी छाए रहेंगे।
लखनऊ में बढ़ी सांस संबंधी दिक्कतें-
लखनऊ में प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। आज सुबह का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 101 दर्ज किया गया, जो अस्थमा, फेफड़ों की बीमारियों और हृदय रोग से ग्रस्त लोगों के लिए सांस लेने में मुश्किल पैदा कर सकता है। अनुमान है कि दोपहर के समय हवा की गुणवत्ता और अधिक खराब हो सकती है, जबकि गुरुवार को लखनऊ का AQI 164 था।
सामान्य से अधिक गर्म रही रात-
गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री ज्यादा था। वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा रहा। आर्द्रता का स्तर भी अधिक रहा, जहां अधिकतम आर्द्रता 87% और न्यूनतम 47% दर्ज की गई। हालांकि, सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का अहसास रहा।
तेज धूप और बादलों का रहेगा साथ-
मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मौसम के स्थिर रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान तेज धूप के साथ कभी-कभी बादल भी छाए रह सकते हैं।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का अनुमान-
मौसम विभाग ने 25 और 26 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके विपरीत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 25 October, 2024, 2:29 pm
Author Info : Baten UP Ki