बड़ी खबरें
ऐसे युवा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और पढ़ाई की इच्छा रखते हैं, तो ये उनके लिए काम की खबर है। अब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) से पढ़ाई कर टेक्नीशियन बनने या फिर बीएड कॉलेजों में पढ़ाई करके शिक्षक बनने का सपना साकार करने के लिए छात्रों को एजुकेशन लोन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा जिसके तहत बीएड की पढ़ाई के लिए 2.90 लाख व आईटीआई के लिए 2 लाख की सहायता मिलेगी।
इतने रूपये की मिलती है धनराशि
जानकारी के अनुसार बीएड कोर्स के लिए वर्ष 2018 में योजना से ऋण देने का कार्य बंद कर दिया गया था। पुन: इस योजना से बीएड कोर्स के लिए ऋण देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए सभी जरूरी कागजात देने के बाद बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए तीन लाख जबकि एमटेक के लिए 2.50 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, अन्य कोर्स के लिए चार लाख तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है।
आवेदनों की संख्या में क्यों आई कमी?
साल 2019 में सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी। जिसके बाद स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदनों की संख्या घटी है। नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल (नैक) से 'ए' ग्रेड प्राप्त कालेजों में यदि नामांकन नहीं हुआ तो अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जबकि इससे पहले इस योजना में इस नियम की बाध्यता नहीं थी।
इन कागजातों की पड़ती है आवश्यकता
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आवेदक को 25 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक का होना अनिवार्य है. लोन लेने की प्रक्रिया के लिए पहले पढ़ाई करने वाले संस्थान से बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवाना होता है। इसके बाद मैट्रिक और इंटर का अंकपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ अवासीय प्रमाण पत्र, फी स्ट्रक्चर के साथ अन्य आवश्यक पेपर की छाया प्रति के साथ अपने माता-पिता को साथ लाना होगा। अगर पैरेंट्स न हो तब उस स्थिति में खास रिश्तेदार को गारंटर के तौर पर लेकर आने पर ही लोन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 14 May, 2024, 5:32 pm
Author Info : Baten UP Ki