बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

पति की दीर्घायु और समृद्ध जीवन की कामना का महापर्व, सुहागिनों के लिए पूजन का ये है शुभ मुहूर्त...

Blog Image

करवा चौथ का महापर्व सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है। इस साल यह पर्व रविवार को मनाया जाएगा, जो कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर पड़ रहा है। इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और समृद्ध जीवन की कामना करते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा के अनुसार, इस बार चांद के दर्शन रात 8:18 बजे होंगे। वहीं, पूजन के लिए सबसे शुभ समय शाम 5:50 से 7:28 तक निर्धारित किया गया है, जो इस पावन दिन को और भी खास बनाता है।

चंद्रमा की पूजा का महत्व-

मान्यता है कि करवा चौथ के दिन चंद्रमा की पूजा करने से न केवल राशि में चंद्रमा मजबूत होता है, बल्कि इससे मानसिक शांति और शक्ति भी प्राप्त होती है। दांपत्य जीवन में प्रेम और विश्वास की वृद्धि होती है, जिससे पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

करवा चौथ की पूजा विधि-

पूजन की तैयारी करते समय सबसे पहले एक चौकी पर शुद्ध और कच्ची पीली मिट्टी से भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा बनाकर लाल कपड़े पर स्थापित करें। ज्योतिषाचार्य अनीता पाराशर ने बताया कि इस दिन चौथ माता और चंद्र देवता की पूजा साथ-साथ करनी चाहिए। माता पार्वती को लाल चुनरी, सिंदूर, बिंदी और सुहाग से जुड़ा सामान अर्पित करें। भगवान शिव और गणेश जी को चंदन, अक्षत, पुष्पमाला आदि अर्पित करें। पूजा के बाद पूड़ी, लड्डू, मेवा, और हलवे का भोग चढ़ाएं और करवा चौथ की कहानी सुनें। अंत में आरती करें और घर के बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें। चंद्रोदय के समय चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करें।

राशि के अनुसार करें विशेष शृंगार-

ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय के अनुसार, करवा चौथ के दिन राशि के अनुसार शृंगार करना अत्यंत शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि किस राशि की महिलाओं को किस प्रकार का शृंगार करना चाहिए:

  • मेष और वृश्चिक राशि: लाल रंग के परिधान पहनने से शुभ फल मिलते हैं।
  • वृष और तुला राशि: गुलाबी और चमकीले रंग के वस्त्र धारण करना शुभ होता है।
  • मिथुन और कन्या राशि: हरे रंग की चूड़ियां, साड़ी और आभूषण पहनें।
  • कर्क राशि: पीली साड़ी, मोती की माला और चांदी के आभूषण पहनें।
  • सिंह राशि: नारंगी रंग के वस्त्र और शृंगार से पूजा करें।
  • धनु और मीन राशि: पीले रंग के वस्त्र एवं आभूषण धारण करें।
  • मकर और कुंभ राशि: आंखों में काजल लगाना शुभ रहेगा।

करवा चौथ: प्रेम, विश्वास और शक्ति का प्रतीक-

करवा चौथ का पर्व सुहागिनों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। यह न केवल पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति को भी बढ़ाता है। इसलिए इस दिन न केवल व्रत करें, बल्कि विधिपूर्वक पूजा करें और अपने जीवन में सुख, शांति और प्रेम का आह्वान करें।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें