बड़ी खबरें

भारत ने पिनाक रॉकेट लॉन्चर का किया सफल परीक्षण ,इसमें 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने की है क्षमता, राजनाथ बोले- अब सेना और मजबूत होगी 15 घंटे पहले दिल्ली की हवा और खराब, NCR समेत उत्तर भारत पर स्मॉग की मार, तमाम रोकथाम के बाद 10 इलाकों में AQI 500 के करीब 15 घंटे पहले यूपी में सीजन का पहला घना कोहरा,अयोध्या में राम मंदिर, आगरा में ताजमहल छिपा, 2 दिनों में और गिरेगा पारा 15 घंटे पहले यूपी में इस बार टूटे धान खरीद के पिछले सारे रिकॉर्ड, , 2.86 लाख मीट्रिक टन की हुई खरीद 15 घंटे पहले आंदोलन 5वें दिन भी जारी, आयोग के झुकने के बाद भी छात्र नहीं हटने को तैयार, अब RO/ARO पर फंसा पेच 15 घंटे पहले PCS Exam के लिए शहर में ही परीक्षा केंद्र बनाने की अनिवार्यता हुई खत्म, रेलवे स्टेशन से दस किमी दूर भी होंगे केंद्र 15 घंटे पहले कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर दीप जलाकर मंदिरों में किए दर्शन 15 घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया में 36 साल बाद 5 टेस्ट खेलेगा भारत, पर्थ में पहली जीत की तलाश, एडिलेड में 36 पर ऑलआउट हो चुके 15 घंटे पहले लखनऊ में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, सीएम योगी बोले- योजनाओं से वंचित समाज तक पहुंची सरकार 15 घंटे पहले गुजरात में 13,852 टीचर की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, 16 नवंबर तक करें अप्लाई 15 घंटे पहले 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, सामने आई नई तारीख 12 घंटे पहले

टमाटर से बने 5 अद्भुत फेस स्क्रब, जो चेहरे के दाग-धब्बे करेंगे हल्का और निखारेंगे रंगत

Blog Image

टमाटर सिर्फ एक सामान्य रसोई सामग्री नहीं है, बल्कि यह आपकी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसके अंदर मौजूद लाइकोपीन, विटामिन-सी, और एंटीऑक्सिडेंट्स आपकी त्वचा को न केवल टोन करने में मदद करते हैं, बल्कि मुंहासों से भी लड़ने में सक्षम हैं। आइए जानते हैं टमाटर से बने पांच आसान फेस स्क्रब के बारे में, जो आपकी त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बनाएंगे।

1. टमाटर और चीनी स्क्रब

सामग्री:

  • 1 पका हुआ टमाटर
  • 1 चम्मच चीनी

विधि:

टमाटर को अच्छे से मैश करें और उसमें चीनी मिलाएं।

इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें, खासकर उन जगहों पर जहां तेल ज्यादा है।

10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

2. टमाटर और बेसन स्क्रब

सामग्री:

  • 1 पका हुआ टमाटर
  • 1 चम्मच बेसन

विधि:

  • टमाटर को मैश करें और उसमें बेसन मिलाएं।
  • इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें।
  • 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

3. टमाटर और नींबू स्क्रब

सामग्री:

  • 1 पका हुआ टमाटर
  • 1/2 नींबू का रस

विधि:

  • टमाटर को मैश करें और उसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे लगाएं।
  • 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

4. टमाटर और शहद स्क्रब-

सामग्री:

  • 1 पका हुआ टमाटर
  • 1 चम्मच शहद

विधि:

टमाटर को मैश करें और शहद मिलाएं।

इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाकर हल्की मसाज करें।

15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

5. टमाटर और दालचीनी स्क्रब

सामग्री:

  • 1 पका हुआ टमाटर
  • 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर

विधि:

टमाटर को मैश करें और दालचीनी पाउडर मिलाएं।

इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें।

10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

ध्यान रखने योग्य बातें-

  • इन स्क्रब का उपयोग सप्ताह में 2-3 बार करें।
  • सेंसिटिव स्किन वाले व्यक्तियों को स्क्रब का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करना चाहिए।
  • स्क्रब का उपयोग करने के बाद हमेशा अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करें।

इन सरल और प्रभावी टमाटर फेस स्क्रब के साथ, आप अपने चेहरे की चमक और रंगत को निखार सकते हैं। अपने स्किनकेयर रूटीन में इन्हें शामिल करें और प्राकृतिक निखार का आनंद लें!

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें