बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 11 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 11 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 11 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 11 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 11 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 11 घंटे पहले

शुरू हुआ फैशन का सबसे बड़ा इवेंट

Blog Image

फैशन की सबसे बड़ी रात मेट गाला के रूप में हर साल मई के पहले सोमवार को MET MONDAY के रूप में मनायी जाती है। ख़ास बात ये कि आज यानी कि MAY की पहली तारीख को MAY का पहला MONDAY भी है। मेट गाला इवेंट का रेड कारपेट बिछ चुका है न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में। आज यहाँ दुनियाभर से बड़े-बड़े सितारे नजर आने वाले है, जहां सेलेब्स फैशन के साथ कुछ खास मैसेज भी पेश करने वाले हैं। तो अगर आप भी फैशन इंडस्ट्री में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये इवेंट आप के लिए भी बेहद ख़ास होगा, लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं कि ये इवेंट क्या है उनके लिए भी हम एक विस्तृत जानकारी लेकर आये हैं। 

मेट गाला 2023 क्या है?

मेट गाला मेट को मेट बॉल और कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला के रूप में भी जाना जाता है। मेट गाला न्यूयॉर्क सिटी के Metropolitan Museum of Art के लाभ के लिए फंड इकट्ठे करने वाला एक कार्यक्रम है। यहां दुनियाभर के स्टार्स और यंग क्रिएटिव अपने बेहद अलग पहनावे के साथ रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए नज़र आते हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत 1948 में Society Midnight Supper  के रूप में शुरू हुई थी। और आज यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय इवेंट्स में शामिल चुका है, जिसपर हर किसी की निगाह टिकी रहती है। खासकर  फैशन प्रेमियों के लिए ये इवेंट किसी त्योहार से कम नहीं होता। मेट गाला 2023 के लिए आधिकारिक सह-अध्यक्ष अन्ना विंटोर, मिशेला कोल, पेनेलोप क्रूज़, रोजर फेडरर और दुआ लीपा हैं। मेट गाला 2023 लाइवस्ट्रीम को अभिनेता और प्रोड्यूसर ला ला एंथोनी, लेखक डेरेक ब्लसबर्ग और सैटरडे नाइट लाइव फेम क्लो फाइनमैन मिलकर होस्ट करने वाले हैं।

मेट गाला 2023 की थीम-
सेलेब्स मेट गाला में हमेशा एक थीम पर आधारित लुक्स में आते हैं। इस साल की थीम दिवंगत डिज़ाइनर कार्ल लेगरफेल्ड की विरासत पर आधारित है। इस साल की थीम ‘Karl Lagerfeld: A Line of Beauty’ रखा गया है। बता दें कार्ल लेगरफेल्ड ने शैनल, फेंडी समेत अन्य लग्जरी ब्रांड्स के साथ एक शानदार और लंबा करियर बनाते हुए फैशन इंडस्ट्री में अपनी अनोखी छाप छोड़ी है। हालांकि, लेगरफेल्ड का विवादों से भी नाता रहा है उन्हें #MeToo से लेकर सुडौल शरीर तक कई मुद्दों पर विवादास्पद टिप्पणियों के लिए भी जाना जाता रहा है।

मेट गाला 2023 का ड्रेस कोड क्या है?
इस साल मेट गाला का ड्रेस कोड 'इन ऑनर ऑफ कार्ल' रखा गया है। वहीं मेहमानों की बात करें तो सभी, शैनल, फेंडी, क्लो, बाल्मेन, पटौ जैसे ब्रांड्स से कार्ल लेगरफेल्ड की आर्काइव की गई आउटफिट्स में नजर आ सकते हैं।

कब और कहां देख सकते हैं ?
जैसा की आप जान चुके हैं कि मेट गाला 2023 का आयोजन आज यानी 1 मई (भारत में 2 मई ) से शाम 5:30 बजे से होगा। इवेंट में आने वाली हस्तियां रात 8 बजे तक रेड कार्पेट पर नजर आने वाली हैं। मालूम हो कि इवेंट में आने वाले हर पार्टिसिपेंट का रेड कार्पेट पर चलने का समय फिक्स रहता है। बता दें मेट गाला 2023 का टीवी पर लाइव टेलिकास्ट नहीं होगा, लेकिन इसे Vogue मैगजीन ऑनलाइन स्ट्रीम करने वाली है। 

इंडिया से कौन-कौन गया?
अब तक भारत से दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और कंगना रनौत जैसी हस्तियों मेट गाला में जा चुकी हैं। इस बार आलिया भट्ट को इसके लिए इनवाइट किया गया है और वो इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंच चुकी हैं।

अन्य ख़बरें