बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 2 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 2 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 2 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 2 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 2 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 2 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 2 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 2 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

खामोश हुई 'बिनाका गीतमाला' की आवाज, अमीन सयानी का मुंबई में निधन

Blog Image

आवाज की दुनिया के फनकार और ‘रेडियो किंग’ के तौर पर विख्यात अमीन सयानी का निधन हो गया है। अमीन सयानी ने मुंबई में  91 की उम्र में अंतिम सांस ली। रेडियो की दुनिया को करीब से जानने और उसे सुनने वाले भली भांति जानते हैं कि अमीन सयानी कौन थे। रेडियो सुनने वाले ‘बिनाका गीतमाला’ के उस अनाउंसर को आज तक नहीं भूले हैं। 1952 से 1994 के बीच रेडियो के बहुचर्चित कार्यक्रम बिनाका गीतमाला के जरिए अमीन सयानी ने घर-घर तक अपनी पहुंच बनाई थी। बड़ी एनर्जी और मेलोडियस अंदाज में जब अमीन सयानी कहते थे ‘बहनों और भाइयो’ तो उनके चाहने वाले शांत होकर रेडियो सुनने के लिए बैठ जाया करते थे। 

20 फरवरी की शाम को तोड़ा दम-

अमीन सयानी की मौत की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। अमीन सयानी के बेटे राजिल सयानी ने पिता ने निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार यानि (20 फरवरी) को उनके पिता को उनके दक्षिण मुम्बई स्थित घर पर ही हार्ट अटैक आया था जिसके बाद आनन-फानन ने उन्हें नजदीक के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल मे ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की। उन्होंने बताया कि कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लंबे वक्त से थे बीमार-

बताया जा रहा है कि अमीन सयानी पिछले काफी समय से बीमार थे। वे अपने स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से गुजर  रहे थे।  उन्हें पिछले 12 साल से पीठ दर्द‌ की भी शिकायत थी और यही वजह है कि उन्हें चलने‌ के लिए वॉकर‌ का इस्तेमाल करना पड़ता था। 

कौन थे अमीन सयानी-

रोडियो की दुनिया के किंग अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर 1932 में मुंबई में हुआ था। अमीन सयानी ने रेडियो की दुनिया में बहुत नाम कमाया। उनकी मेलोडियस आवाज  लोगों के दिलों में सीधे उतर जाया करती थी। आपको बता दें कि अमीन सयानी ने रेडियो प्रेजेंटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो, मुंबई से की थी। उनके भाई हामिद सयानी ने उन्हें यहां इंट्रोड्यूस कराया था। उन्होंने यहां 10 सालों तक इंग्लिश प्रोग्राम्स में पार्टिसिपेट किया। इसके बाद उन्होंने भारत में ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई। 

फिल्मों में अनाउंसर के तौर पर आए नज़र-

अमीन सयानी कई फिल्मों में भी रेडियो अनाउंसर के तौर पर नज़र आए हैं। जिनमें भूत बंगला, तीन देवियां, बॉक्सर और क़त्ल जैसी फिल्में शामिल हैं। अमीन सयानी ने करीब 50 हजार से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस/वॉयसओवर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने करीब 19, हजार जिंगल्स में भी आवाज दी है। इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें