बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की पहले ही दिन 5 करोड़ रुपये तक की हुई क्लेकशन

Blog Image

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल के लीड रोल में बनी फिल्म "जरा हटके जरा बचके " 2 जून को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई। रिलीज के साथ ही पहले ही दिन फिल्म ने अपनी कमाई से सरप्राइज किया। शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मुताबिक इसकी धीमी शुरुआत रही। लेकिन दोपहर के बाद से विक्की-सारा की फिल्म को दर्शकों का साथ मिलना शुरू हुआ। इसके बाद उम्मीद जताई गई कि फिल्म ने पहले दिन लगभग तीन करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

लेकिन फिल्म ने सबकों चौकातें हुए पहले दिन 5 करोड़ से अधिक की कमाई की। आपको बता दें कि इस कमाई का सबसे बड़ा कारण यह है कि फिल्म के टिकट पर एक के साथ एक फ्री का स्पेशल ऑफर भी था और इससे काफी फायदा हुआ। इस साल द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। अब सबकी निगाहें इस फिल्म पर है।   

पहले सप्ताह में 20 करोड़ तक जाती है विक्की कौशल की फिल्म 

विक्की कौशल की फिल्म आमतौर पर पहले सप्ताह में 20 करोड़ तक की कमाई करती है। उस हिसाब से इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 5 करोड़ रुपये से अधिक हुई है, जो कि बेहतर है। सबसे महत्वपूर्ण यह फिल्म काफी कम स्क्रीन पर रिलीज हुई है। उसके बाद भी पहले ही दिन दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। आपको बता दें कि इस फिल्म का रिपोर्टेड बजट 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

अन्य ख़बरें