बड़ी खबरें

PM मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले फेज के NDA उम्मीदवारों को लिखी चिट्ठी, पत्र में लिखा- यह चुनाव देश के वर्तमान को उज्ज्वल भविष्य से जोड़ने का अवसर है 15 घंटे पहले एलन मस्क ने किया था भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता का समर्थन, अबअमेरिका ने भी दी प्रतिक्रिया 15 घंटे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गांधीनगर में करेंगे तीन रोड शो, 19 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन 15 घंटे पहले चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी, 10 राज्यों की 96 सीटों पर 13 मई को होगा मतदान 15 घंटे पहले मेरठ में CM योगी की जनसभा आज, किठौर में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए करेंगे वोट की अपील 15 घंटे पहले चौथे चरण के लिए आज से नामांकन, यूपी की 13 सीटों के लिए 13 मई को होगा मतदान 15 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मिली जीत, गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया 15 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 33वें मैच में आज पंजाब किंग्स की मुंबई इंडियंस से होगी भिड़ंत, मोहाली के महाराजा यादविन्द्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 15 घंटे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe समेत 660 पदों पर निकाली वैकेंसी, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर कर सकते हैं अप्लाई 15 घंटे पहले कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरि भाजपा में हुए शामिल, स्मृति ईरानी की मौजूदगी में ली सदस्यता 11 घंटे पहले

फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की पहले ही दिन 5 करोड़ रुपये तक की हुई क्लेकशन

Blog Image

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल के लीड रोल में बनी फिल्म "जरा हटके जरा बचके " 2 जून को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई। रिलीज के साथ ही पहले ही दिन फिल्म ने अपनी कमाई से सरप्राइज किया। शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मुताबिक इसकी धीमी शुरुआत रही। लेकिन दोपहर के बाद से विक्की-सारा की फिल्म को दर्शकों का साथ मिलना शुरू हुआ। इसके बाद उम्मीद जताई गई कि फिल्म ने पहले दिन लगभग तीन करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

लेकिन फिल्म ने सबकों चौकातें हुए पहले दिन 5 करोड़ से अधिक की कमाई की। आपको बता दें कि इस कमाई का सबसे बड़ा कारण यह है कि फिल्म के टिकट पर एक के साथ एक फ्री का स्पेशल ऑफर भी था और इससे काफी फायदा हुआ। इस साल द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। अब सबकी निगाहें इस फिल्म पर है।   

पहले सप्ताह में 20 करोड़ तक जाती है विक्की कौशल की फिल्म 

विक्की कौशल की फिल्म आमतौर पर पहले सप्ताह में 20 करोड़ तक की कमाई करती है। उस हिसाब से इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 5 करोड़ रुपये से अधिक हुई है, जो कि बेहतर है। सबसे महत्वपूर्ण यह फिल्म काफी कम स्क्रीन पर रिलीज हुई है। उसके बाद भी पहले ही दिन दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। आपको बता दें कि इस फिल्म का रिपोर्टेड बजट 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

अन्य ख़बरें