बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

Film 'Zara Hatke Zara Bachke' सौ करोड़ के क्लब में हो सकती है शामिल

Blog Image

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर सका। फिल्म इसी महीने दो जुलाई को रिलीज हुई थी। आज 24 दिनों के बाद फिल्म सौ करोड़ की कमाई के आंकड़े को नहीं छू सकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 23वें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस आंकड़े ने थोड़ा इधर-उधर हो सकता है। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सारा अली खान और विक्की कौशल की इस फिल्म को शुरूआती दौर में दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन एक सप्ताह समाप्त होते-होते फिल्म की कमाई कम होते चली गई।

शुरुआती दिनों में फिल्म एक दिन में जहां 4-5 करोड़ रूपये की कमाई करती थी, वो अब 1-2 करोड़ रूपये तक आ गई है। हालांकि अब भी फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह है। इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इनके अलावा फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं। आशा है कि फिल्म बहुत जल्द सौ करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी। आपको बता दें कि फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन नौ करोड़ रूपये की कमाई की थी। 

अन्य ख़बरें