बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

फिल्म आदिपुरुष में मनोज मुंतशिर पर लगा डायलॉग चोरी का आरोप ?

Blog Image

बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गई। फिल्म के रिलीज होने के पहले ही दिन उस पर कंट्रोवर्सी भी सामने आई है। फिल्म पर डायलॉग चोरी का आरोप लग रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म के कुछ संवाद चोरी किए गए हैं। फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। जैसी उम्मीद की जा रही थी शायद वैसा कुछ खास लोगों को नहीं लग रहा है। लेकिन फिल्म को लेकर जो नया बखेड़ा खड़ा हो रहा है वो ये है कि फिल्म के संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर पर फिल्म में हनुमान जी के संवाद चोरी का आरोप लग रहा है। खासतौर पर वो डायलॉग जो हनुमान जी द्वारा फिल्म में बोले गए हैं। 

कवि कुमार विश्वास ने वीडियो में बोली यही बातें-

अब तक रामायण पर बनने वाली सभी फिल्मों में हनुमान जी के डायलॉग काफी सभ्यता के साथ दिखाए गए हैं। लेकिन आदिपुरुष में हनुमान जी द्वारा बोले गए डायलॉग पर न लोग हंसने पर मजबूर हो गए हैं बल्कि ये संवाद चोरी भी किए गए हैं ऐसे आरोप लग रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग को काफी ट्रोल किया जा रहा है। हनुमान जी द्वारा बोला गया डायलॉग 'कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की'  इन सभी डायलॉग्स को राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा है। इनके ऊपर संवाद चोरी का आरोप लग रहा है। लोग सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें सेम यही बातें कुमार विश्वास ने हनुमान जी की मैंनेजमेंट की तारीफ करते हुए ये  बोली हैं।

आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, देवदत्त नागे और सैफ अली खान ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित  है। फिल्म में रावण के लुक को लेकर काफी विवाद भी हुआ था जिसके बाद रावण के लुक में फिल्म मेकर्स ने बदलाव किए। इसके बाद अब फिल्म को रिलीज किया गया है।

 

अन्य ख़बरें