बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 16 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 9 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 9 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 8 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 8 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 8 घंटे पहले

कांस फिल्म फेस्टिवल शुरू,जानिए इसकी दिलचस्प बातें

Blog Image

आज से फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2023) शुरू हो रहा है। आज  यानी 16 मई से 28 मई तक चलेगा अगले 11 दिन आपको रेड कार्पेट पर सेलेब्स का जमघट दिखाई देगा। Cannes दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है। हर साल इसे फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित किया जाता है। इस फेस्टिवल में देश और विदेश से कई दिग्गज सितारे शामिल होते हैं।  इसके साथ ही इस फिल्म फेस्टिवल में विश्व से चुंनिंदा films और documentry की स्क्रीनिंग भी होती है और कलाकारों को सम्मानित भी किया जाता है। इसे हिटलर और मुसोलिनी जैसे तानाशाहों की मनमानी के खिलाफ शुरू किया गया था।

2 किमी लंबा है रेड कार्पेट- कांस का जो रेड कार्पेट है, उसकी लंबाई 2 किलोमीटर है और ये साफ सुथरा दिखाई दे इसके लिए इसे दिन में 3 बार बदला जाता है। इसमें सेलेब बुलाए जाते हैं लेकिन उनकों भी इसका टिकट खरीदना पड़ता है जिसकी कीमत 25 लाख रुपए तक होती है। Cannes जितना प्रतिष्ठित है, उतना ही लैविश भी यहां अगले 11 दिनों तक सेलेब्स पर अरबों रुपये खर्च किए जाएंगे।  इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि डिनर के दौरान ही इन दिनों में 18 हजार से ज्यादा बोतल वाइन और शैंपेन की परोसी जाएंगी। डिनर में 2000 किलो लॉब्स्टर यानी (केकड़े) पकाए जाएंगे। 

हिटलर के खिलाफ शुरू हुआ था फेस्टिवल- 1938 में वेनिस फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत की गई थी लेकिन उस समय जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर और मुसोलिनी अपने पसंदीदा लोगों को अवॉर्ड बांट देते थे इनकी तानाशाही से परेशान होकर कई ज्यूरी मेंबर ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल छोड़ दिया और एक फ्री फेस्टिवल शुरू करने का फैसला लिया जिसकी लोकेशन कांस पेरिस तय हुई।  फ्रेंच सरकार ने  उसके दस्तावेजों पर साइन कर उसे ऑफिशियल कर दिया। पहला फिल्म फेस्टिवल 1-20 सितंबर 1939 को होना था एक दिन पहले गाला नाइट रखी गई जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे जैसे ही 1 सितंबर  को फेस्टिवल शुरू हुआ। तो हिटलर द्वारा पोलैंड पर हमला करने से सनसनी मच गई  और सेरेमनी 10 दिनों के लिए  टालनी पड़ी। माहौल सुधरने के बदले और बिगड़ गया, जब फ्रांस और यूनाइटेड  किंगडम के बीच युद्ध का ऐलान हुआ। दूसरे विश्व युद्ध से कांस फिल्म फेस्टिवल 6 सालों तक टला था। कान्स फिल्म फेस्टिवल' की शुरूआत  20 सितंबर 1946 से हुई थी जिसके बाद से हर  साल इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। 

18 कैरेट गोल्ड से बना अवॉर्ड- 1955 में फेस्टिवल कमेटी ने पाम डिओर अवॉर्ड लॉन्च किया, जो इस सेरेमनी का हाईएस्टअवॉर्ड है। 1964 में पाम डिओर को ग्रैंड प्रिक्स से रिप्लेस किया गया था। हालांकि 1975 से  फिर पाम डिओर अवॉर्ड  दिया जाने लगा। इसे 18 कैरेट यलो गोल्ड और एमराल्ड कट डायमंड से तैयार किया गया है। इस एक अवॉर्ड की कीमत 27 हजार डॉलर, यानी 18 लाख रुपये है। 

अनुष्का शर्मा करेंगी डेब्यू- बॉलीवुड की कई हीरोइनें Cannes फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर walk कर चुकी हैं। जिसमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, तमन्ना भाटिया, टीवी एक्ट्रेस हिना खान का भी नाम शामिल है। 
वहीं फ्रेंच एंबैसडर, इंडिया के एमैनुएल लेनिन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अनुष्का शर्मा के कांस फेस्टिवल में आने का हिंट दिया है। 

अन्य ख़बरें