बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 2 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 2 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 2 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 2 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 2 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 2 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 2 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 2 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

हजारों रंगों में लिपटी है अनंत की प्री वेडिंग सेरेमनी.....

Blog Image

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में चल रहे हैं। इसमें देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल हो रही हैं। आज फंक्शन का दूसरा दिन है। अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी का हर फंक्शन काफी निराला है।  शाही अंदाज में हो रहे अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में कई रंग शामिल हैं। दिनभर सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स, बिजनेस और इंटरनेशनल सेलेब्स का तांता लगा रहता है।

जुलाई में होगी शादी -
गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक जारी रहेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनके प्री वेडिंग फंक्शन एक मार्च से शुरू हो चुके हैं, जो तीन मार्च तक चलेंगे। एक मार्च को कॉकटेल नाइट का आयोजन किया गया था। इस ग्रैंड सेरेमनी में  फिल्म स्टार्स ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स भी  फंक्शन में शरीक होने पहुंचे हैं।


विक्की और कटरीना-

स्टार कपल कटरीना कैफ कैफ और विक्की कौशल भी जश्न में शामिल होने आये हैं। इसके अलावा सिनेमा के मशहूर गायक उदित नारायण,सुखविंदर सिंह और प्रीतम जामनगर पहुंच चुके हैं। 

जान्हवी कपूर का डांस-
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में पॉप स्टार रिहाना के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

रिहाना ने किया दमदार परफॉरमेंस -
1 मार्च की शाम पॉप सिंगर रिहाना ने जामनगर में धमाकेदार परफॉरमेंस दी।  इस परफॉरमेंस के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। रिहाना और उनके डांस के ही चर्चे हो रहे हैं।

हजारों मेहमानों की महफिल-

लगभग 2 हजार मेहमानों के साथ सितारों से सजे समारोह में करीना कपूर, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कई अन्य हस्तियां शामिल थीं। इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी, साइना नेहवाल और क्रिकेट सितारे सैम कुरेन, ट्रेंट बोल्ट, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर भी समारोह में शामिल हुए। वहीं, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, इवांका ट्रम्प और एडीएनओसी के सीईओ सुल्तान अहमद अल-जबर सहित अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने इस शानदार कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

 

अन्य ख़बरें