बड़ी खबरें

चुनाव आयोग (EC) ने दिल्ली मेयर चुनाव को दी हरी झंडी, 26 अप्रैल को होगा मतदान 20 घंटे पहले 13 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर कल होगा मतदान, यूपी की 8 सीटों पर 91 उम्मीदवार 20 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को 4 रनों से हराया, ऋषभ पंत ने खेली नाबाद 88 रन की पारी 20 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में SRH और RCB के बीच आज होगा 41वां मुकाबला, हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 20 घंटे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 सेशन-2 का रिजल्ट किया जारी, 56 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर 20 घंटे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में रेगुलर स्पेशलिस्ट (एफटीएस)/अंशकालिक स्पेशलिस्ट (PTS) के पदों पर निकाली वैकेंसी, 30 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 20 घंटे पहले बिहार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के 825 पदों पर निकाली भर्ती, 25 अप्रैल 2024 है आवेदन करने की लास्ट डेट 20 घंटे पहले अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, चार सेट में दायर किया पत्र 17 घंटे पहले

स्ट्रीट वेंडर्स को PM स्वनिधी का लाभ देने में यूपी अव्वल

Blog Image

कोविड 19 के समय स्ट्रीट वेंडर्स यानी रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई पीएम निधि योजना में यूपी ने कीर्तमान स्थापित किया है। इस योजना का लाभ दिलाने में उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान प्राप्त किया है। 

दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये राज्य-
पीएम स्वनिधि योजना में दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश और तीसरे पायदान पर तेलंगाना रहा है। राज्य नगरीय विकास अभिकरण डूडा के निदेशक डॉ अनिल कुमार के मुताबिक पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रदेश में कुल 11. 94 लाख लाभार्थियों को लोन वितरित किए गए जिसकी धनराशि 1452. 74करोड़ रुपये है। 7.0 5 लाख लोन बांटकर मध्य प्रदेश ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि 5.09 लाख ऋण बांटकर तेलंगाना ने तीसरा स्थान हासिल किया है।  इस योजना के तहत तीन किस्तों में ऋण दिया जा रहा है। जिसकी पहली किस्त 10,000 दूसरी 20,000 और तीसरी ₹50,000 है। उत्तर प्रदेश में अब तक 20. 74 लाख लोगों को लाभ दिया गया है।

डिजिटल ट्रांजैक्शन में भी यूपी अव्वल-
आपको बता दे कि वेंडर्स द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में भी उत्तर प्रदेश अव्वल है। प्रदेश में वर्तमान में 4 . 90 लाख से अधिक वेंडर डिजिटल लेनदेन को लेकर सक्रिय हैं। अब तक 63.78 करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन किया जा चुका है। प्रदेश में सबसे ज्यादा वाराणसी फिरोजाबाद प्रयागराज झांसी और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिजिटल वेंडर सक्रिय हैं। आपको बता दें कि डिजिटल लेनदेन में इस वर्ष फरवरी में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर आ गया है। जबकि पिछले साल अप्रैल में यूपी दूसरे स्थान पर था। नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन के मुताबकि डिजिटल लेनदेन के मुकाबले में इस साल जनवरी में पश्चिम बंगाल पहले स्थान पर था और यूपी दूसरे नंबर पर था लेकिन जनवरी के बाद से ही यूपी पहले नंबर पर काबिज है। 

 

 

अन्य ख़बरें