बड़ी खबरें
गर्मी में बिजली की भारी मांग के चलते प्रदेशवासियों को बिजली संकट से बचाने के लिए बिजली विभाग उत्पादन बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार की कोशिश है कि दिसंबर तक 2640 मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ा दिया जाए। इसके लिए ओबरा जवाहरपुर और पनकी तापीय परियोजनाओं के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में बिजली की मांग बढ़ती जा रही है जिसके मुताबिक मांग 26 हजार मेगावाट के ऊपर पहुंच रही है। मांग के मुताबिक बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य को जल्द पूरा कराने के लिए खुद परियोजना स्थल पर बैठक कर रहे हैं।
ओबरा,जवाहरपुर पनकी में शुरू होगा उत्पादन-
देवराज के मुताबिक ओबरा तापी परियोजना की 660 मेगावाट की एक यूनिट से छूमंतर तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। 1500 करोड़ रुपए की जवाहरपुर तापीय परियोजना की निर्माणाधीन 660 मेगावाट की एक यूनिट से जून के अंत तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। 1500 करोड़ रुपये की जवाहरपुर तापीय परियोजना की 660 मेंगावाट की निर्माणाधीन परियोजना से 15 जुलाई से उत्पादन शुरू हो जाएगा। जबकि दूसरी से भी वर्ष के अंत तक उत्पादन होने लगेगा। काम में ढिलाई न बरती गई होती तो 1 जून की बजाय उत्पादन अप्रैल में ही शुरू हो जाता।
देवराज शर्मा ने बताया कि कानपुर की पनकी तापी परियोजना की 660 मेगावाट की निर्माणाधीन यूनिट के काम को भी तेजी से पूरा कर दिसंबर तक, उससे भी उत्पादन शुरू हो जाएगा। पहले इससे जून से बिजली का उत्पादन जुलाई में ही शुरू होने का लक्ष्य तय किया गया था। अध्यक्ष ने बताया कि कार्यों की नियमित करने के लिए निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 10 June, 2023, 3:18 pm
Author Info : Baten UP Ki