बड़ी खबरें

सपा सांसद जिआउर्रहमान बर्क समेत पांच पर FIR, संभल में हिंसा भड़काने का आरोप 11 घंटे पहले 24 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 10 घंटे पहले हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात, सपा सांसद और विधायक के बेटे पर FIR, कुल 2500 पर केस 10 घंटे पहले लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में निपुण परीक्षा स्थगित, स्कूल बंद होने के कारण लिया गया निर्णय 10 घंटे पहले आज के बड़े घटनाक्रम पर्थ टेस्ट में जीत की दहलीज पर भारत, तेज गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ढेर 10 घंटे पहले पर्थ टेस्ट-भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया 10 घंटे पहले सरफराज पर नहीं लगी बोली, दिल्ली प्रीमियर लीग में छह छक्के लगाने वाले प्रियांश को 3.80 करोड़ 4 घंटे पहले समुद्र के रास्ते भारत में हो रही नशे की तस्करी, भारतीय तटरक्षक बल ने नाव से पकड़ी 5500 किलो ड्रग्स 4 घंटे पहले इस्कॉन बांग्लादेश के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार:देशद्रोह का केस; उनकी रिहाई के लिए प्रदर्शनकारियों ने ढाका में सड़कें जाम की 4 घंटे पहले

फल सब्जी उत्पादन में यूपी की बढ़ी भागीदारी

Blog Image

साल 2023 के लिए कृषि वानिकी पर राज्यवार जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में फल सब्जी का उत्पादन हाल के वर्षों में काफी बढ़ा है। दस साल पहले राज्य में फल सब्जी उत्पादन की हिस्सेदारी देश में 7.2 प्रतिशत थी, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 9.7 प्रतिशत हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक फल सब्जी के मामले में उत्पादन से प्राप्त आय यानी कि ग्रास वेल्यू आउटपुट 20.6 हजार करोड़ रुपये थी जो अब बढ़कर 38 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

फल सब्जी उत्पादन में कौन राज्य किस पायदान पर-
फल सब्जी उत्पादन में पश्चिम बंगाल की रैंकिंग कम होने के बावजूद भी ये अब भी नंबर एक पर बना हुआ है। फल सब्जी उत्पादन में देश में इस राज्य की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा यानी कि 11.7 प्रतिशत रही है। वही महाराष्ट्र इस मामले में 9.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे पायदान पर, तमिलनाडु 7.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रहा और यूपी बढ़त दर्ज करते हुए 9.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर रहा। वैसे देखा जाए तो एक ओर जहां पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडू भले ही इस लिस्ट में टॉप थ्री पोजीशन्स पर काबिज़ हैं पर पिछले एक दशक में देखा जाए तो इन तीनों ही राज्यों की हिस्सेदारी घटी है। वहीं यूपी, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात ने इस मामले में अच्छी प्रगति दिखाई है।बता दें रिपोर्ट के मुताबिक ग्रास वेल्यू आउटपुट (जीवीओ) के आधार पर विभिन्न फसलों में सबसे ऊपर अनाज का और उसके बाद फल सब्जी का नंबर आता है। दालों के मामले में भी यूपी 18.3 प्रतिशत जीवीओ में हिस्सेदारी के साथ नंबर एक पर है। जबकि 10 साल पहले इसका जीवीओ 18 हजार करोड़ रुपये का था जो अब बढ़कर 45 हजार करोड़ रुपये का हो गया।

 

अन्य ख़बरें