बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

किसानों के लिए खुशखबरी, यूपी में लागू होगी सीएम खेत सुरक्षा योजना

Blog Image

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है अब वो अपनी फसलों को आवारा पशुओं से आसानी से बचा पाएंगे। इसके लिए योगी सरकार जल्द ही एक योजना शुरू करने जा रही है। जिससे किसानों की फसलों की सुरक्षा की जा सकेगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना को बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि अब पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा। इस योजना के लिए प्रस्तावित बजट को 75 करोड़ से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
 
सीएम खेत सुरक्षा योजना की खासियत-

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना किसान के खेत की फसल को पशुओं से बचाने के लिए सोलर फेसिंग की योजना है। इसके तहत लगाई जाने वाली सोलर फेसिंग की बाड़ में मात्र 12 वोल्ट का करंट प्रवाहित होगा। जिससे पशुओं को सिर्फ झटका लगेगा कोई क्षति नहीं होगी। इसमें हल्के करंट के साथ ही सायरन की आवाज भी होगी। इससे छुट्टा जंगली जानवर जैसे कि नीलगाय, बंदर, सुअर आदि खड़ी फसल को क्षति नहीं पहुंचा सकेंगे। इसके लिए सरकार लघु सीमांत किसानों को प्रति हेक्येअर लागत का 60 फीसदी या 1.43 लाख रुपये का अनुदान भी देगी। कृषि विभाग ने इस योजना का ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया है जिसको जल्द ही कैबिनेट को भेजा जाएगा।

चरागाहों की भूमि के कब्जा मुक्ति के लिए अभियान-

अधिकतर देखा गया है कि पशु खेतों में खड़ी फसल का तब अधिक हानि पहुंचाते  हैं जब उनको पास में कुछ खाने को नहीं मिलता है जिससे वो खेतों में नुकसान करते हैं। इसलिए गोचर भूमि जरूरी है। गोचर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग मिलकर 11 जुलाई से अभियान चला रहा है जो 25 अगस्त तक चलेगा।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें