बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

उत्तर प्रदेश में लगेंगे 12 हजार उद्योग, एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

Blog Image

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2023 में राज्य में Msme उद्यमों की स्थापना के माध्यम से 101456 लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तय लक्ष्य में कुछ संशोधन करते हुए राज्य सरकार ने संबंधित एजेंसियों को इसे पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 

राज्य में 126082 इकाइयों की होगी स्थापना-

इसके तहत राज्य में 2023-24 के लिए के तहत 12682 इकाइयों की स्थापना कराने का लक्ष्य तय किया गया है। इन इकाइयों की स्थापना में सरकार की तरफ से 367.79 करोड़ रुपए मार्जिन मनी दी जाएगी। इन इकाइयों की स्थापना के लिए बैंकों से लोन दिलाने का काम एजेंसियां करेंगी। इकाइयों की स्थापना होने पर एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इस योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र द्वारा 5772, उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 4491 इकाइयां तथा केवीआईसी यूपी खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से 2419 इकाइयों की स्थापना की जानी है। केवीआईसी यूपी और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमों को स्थापित कराने का काम किया जाएगा। जबकि जिला उद्योग केंद्र द्वारा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में उद्यमों की स्थापना कराई जाएगी। ये उद्योग तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होंगे। करीब 80 फीसदी उद्योग ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।

जिला उद्योग केंद्रों से सबसे अधिक होगा रोजगार सृजन-

जिला उद्योग केंद्रों के माध्यम से इस योजना के तहत स्थापित कराई जाने वाली इकाइयों से सबसे अधिक 46 176 लोग रोजगार से जुड़ेंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्थापित कराई जाने वाली इस योजना के तहत पहले से स्थापित इकाइयों के अपग्रेडेशन के लिए वित्तीय लोन दिलाने का लक्ष्य की तय किया गया है। कुल 121 इकाइयों को अपग्रेड करने के लिए दूसरी बार लोन दिलाया जाएगा। जिससे इन इकाइयों में 1000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। शासन ने योजना के तहत कई एजेंसियों के साथ लोन देने वाले बैंकों से कहा है कि योजना के लिए संशोधित मानदंडों के अनुसार की कार्यवाही की जानी चाहिए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें