बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

तराई के किसानों को योगी सरकार की तरफ से मिला तोहफा, फसलें नहीं होंगी जलमग्न

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तराई क्षेत्र के किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। लंबे समय से चली आ रही किसानों की दो दशक पुरानी मांग को पूरा करते हुए सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिससे अब उनकी फसलें जलमग्न नहीं होंगी। योगी सरकार ने 16.91 करोड़ की लागत से ग्राम संड़री नैपुरा के निकट बनने वाले पंप कैनाल की स्वीकृति देते हुए धन आवंटित कर दिया है। लगभग डेढ़ लाख किसानों की इस गंभीर समस्या के लिए पिछले 25 वर्षों से पंप कैनाल की मांग हो रही थी।

दो दशकों की पुरानी मांग-

दो दशक पुरानी किसानों की मांग पूरी हुई है और अब सरयू के तटवर्ती 24 गांवों में बसने वाले किसानों की 60 हजार एकड़ फसल जलमग्न नहीं होगी। तराई क्षेत्र, जो अपनी उपजाऊ भूमि और धान की खेती के लिए प्रसिद्ध है, में किसानों को हर साल बाढ़ और जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता था। यह समस्या किसानों के लिए न केवल आर्थिक रूप से हानिकारक थी, बल्कि उनके जीवन और संपत्ति को भी खतरे में डालती थी।

पीएम ने किया था वादा-

सीएम योगी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की खुशहाली के लिए बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च करने का वादा किया था, जिसे योगी सरकार ने साकार किया है। उन्होंने रुदौली के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जलशक्ति मंत्री का आभार व्यक्त किया। विधानसभा चुनाव के समय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे का उल्लेख किया था। उन्होंने इस तरफ इशारा करते हुए कहा कि पूर्व में शासन की मंजूरी तो मिल गई थी, लेकिन धन की कमी के कारण पंप कैनाल का निर्माण नहीं हो सका था।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिली स्वीकृति

सीएम योगी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में नाबार्ड पोषित मद के तहत रौनाही तटबंध के पास स्थित आबादी के जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए नैपुरा के समीप पंपिंग स्टेशन स्थापित करने की परियोजना को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। विधायक ने कहा कि यह पंपिंग स्टेशन हर हाल में दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

कृषि उत्पादन क्षमता में  होगी वृद्धि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को पूरा करना और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस योजना से न केवल तराई क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य की कृषि उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी।

जलभराव की समस्या से मिलेगा निजात-

योगी सरकार का यह कदम तराई क्षेत्र के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे किसानों को बाढ़ और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और वे बेहतर तरीके से खेती कर सकेंगे। सरकार की इस पहल से राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें