बड़ी खबरें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में नई तबादला नीति को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले 30 जून तक किए जा सकेंगे। बैठक में पर्यटन, प्राविधिक शिक्षा,परिवहन, गृह, आदि विभागों के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। सरकार (Yogi government ) ने कुल 23 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसमें बनाई जाने वाली सड़कों के किनारे जमीन के नीचे पेयजल और सीवर की पाइपलाइन बिछाने, टेलीफोन के तार, ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए अब डक्ट का प्रावधान करना जरूरी होगा। प्रदेश सरकार इसके लिए डक्ट नीति को मंजूरी दे दी है। बैठक में कुछ निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है।
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार खरीफ 2023 से रबी 2025-26 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को प्रदेश में लागू किए जाने के संबंध में सहमति दी गई है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार खरीफ 2023 से रबी 2025-26 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को प्रदेश में लागू किए जाने के संबंध में सहमति दी गई है। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु के पूर्व असामयिक मृत्यु की दशा में उनके परिजनों को ग्रेच्युटी के भुगतान के संबध में प्रस्ताव पर सहमति दी गई है।
उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति - 2018 एवं उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति - 2019 में संशोधन के संबंध में सहमति दी गई है। यहां आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी हाल ही में तबादला निति आने से पहले मानव संपदा पोर्टल के क्रियान्वयन की समीक्षा थी। इसमें सीएम ने तबादले को पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया था।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 June, 2023, 7:10 pm
Author Info : Baten UP Ki