बड़ी खबरें

चीन के बाद भारत में खुलेगी दुनिया की दूसरी आटोमैटिक रोबोट ड्रग डिस्कवरी लैब, देश की पहली रोबोट लैब से दवा उत्पादन में आएगी नई क्रांति 14 घंटे पहले यूपी में बेसिक शिक्षकों का समायोजन रद्द, लखनऊ हाईकोर्ट ने कहा- गलतियों को सुधारा जाए, 1.35 लाख स्कूलों पर पड़ेगा असर 14 घंटे पहले यूपी में पुरुष टेलर महिलाओं का नहीं ले सकेंगे माप, महिला आयोग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव; कहा-जिम में महिला ट्रेनर जरूरी 14 घंटे पहले गरीब बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार, दो सालों में 436 करोड़ रुपये भरी फीस 14 घंटे पहले लखनऊ में विकास और जनसंख्या पर होगा मंथन, KKC लिट फेस्ट में दुनिया के टॉप दिग्गज होंगे शामिल, विकास और जनसंख्या पर करेंगे चर्चा 14 घंटे पहले गुजरात में 13 हजार 852 असिस्टेंट टीचर की निकली भर्ती,12वीं पास को मौका, 33 साल है एज लिमिट 14 घंटे पहले गुजरात में 13 हजार 852 असिस्टेंट टीचर की निकली भर्ती,12वीं पास को मौका, 33 साल है एज लिमिट 14 घंटे पहले उत्तराखंड में 2000 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन,12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 14 घंटे पहले 97 वर्ष के हुए आडवाणी, मिलने पहुंचे पीएम मोदी, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने भी दी शुभकामनाएं 4 घंटे पहले

YEIDA लेकर आया है आपके लिए एक खास मौका, नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिए निकाली ये स्कीम...

Blog Image

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने के करीब है, जो नोएडा और आसपास के क्षेत्र में आर्थिक और आवासीय विकास को बढ़ावा दे रहा है। जल्द ही यहां से देश-दुनिया की कनेक्टिविटी पहले से कहीं आसान हो जाएगी। इसी के मद्देनज़र, अगर आप ग्रेटर नोएडा में अपना घर बसाने का सपना देख रहे हैं, तो यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एक खास मौका लेकर आया है।

सेक्टर-24A में 451 प्लॉट के लिए योजना-

इस बार YEIDA ने सेक्टर 24A में 451 आवासीय प्लॉट की योजना पेश की है। योजना में 120 से लेकर 260 वर्गमीटर तक के अलग-अलग साइज के प्लॉट शामिल हैं, जिनमें 120, 162, 200, 250, और 260 वर्गमीटर की प्लॉट साइज दी गई हैं। सभी प्लॉट उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (RERA) के तहत पंजीकृत हैं, जिससे खरीदारों को कानूनी सुरक्षा मिलती है।

पंजीकरण राशि और प्रीमियम दरें-

प्लॉट की बुकिंग के लिए पंजीकरण राशि प्लॉट के साइज के आधार पर तय की गई है, जो ₹3,10,800 से ₹6,73,400 के बीच है। भूमि की प्रीमियम दर ₹25,900 प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है। योजना के अंतर्गत आवंटन के बाद 60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान करना आवश्यक है।

किसानों और विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण-

YEIDA ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 17.5% प्लॉट उन किसानों के लिए आरक्षित किए हैं, जिनकी भूमि अधिग्रहित की गई है। शेष 82.5% प्लॉट सामान्य आवेदकों के लिए खुले हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए पंजीकरण दर में भी विशेष छूट दी गई है। इसके अलावा, इस योजना में 22.5% प्लॉट विस्थापित किसानों, विकलांग व्यक्तियों और औद्योगिक इकाइयों के लिए आरक्षित हैं।

विशेष स्थानों के लिए प्रीमियम शुल्क-

प्राधिकरण ने प्लॉटों की पसंद के आधार पर अतिरिक्त प्रीमियम शुल्क तय किया है। पार्क-फेसिंग, कॉर्नर प्लॉट और चौड़ी सड़कों पर स्थित प्लॉटों के लिए 5% से 15% तक प्रीमियम शुल्क लिया जाएगा। इससे ग्राहकों को अपनी पसंद की जगह चुनने का विकल्प मिलता है।

अवधि और आवेदन प्रक्रिया-

इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 30 नवंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद 27 दिसंबर 2024 को लॉटरी के माध्यम से प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यमुना प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट (yamunaexpresswayauthority.com) पर विजिट किया जा सकता है।

पूर्व की योजना और बढ़ती मांग-

गौरतलब है कि इससे पहले, यमुना प्राधिकरण ने जुलाई 2024 में 361 प्लॉट की योजना निकाली थी, जिसमें दो लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे और 10 अक्टूबर को ड्रॉ के जरिए आवंटन किया गया था। YEIDA की यह नई योजना ग्रेटर नोएडा में निवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए एक आकर्षक अवसर है, जो जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने के बाद क्षेत्र की बढ़ती संभावनाओं को दर्शाती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें