बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

Y-20 सम्मेलन का आज तीसरा दिन: देश-दुनिया से आये यूथ आज तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर करेंगे चर्चा

Blog Image

वाराणसी में जी-20 के तहत 17 से 20 अगस्त तक आयोजित हो रहे Y-20 सम्मेलन का आज तीसरा दिन है। आज होने वाले सभी सत्र का मुख्य फोकस पॉइंट 21 सदी से जुड़े ऐसे सभी तकनीकी मुद्दें होंगे जो देश दुनिया पर अपना प्रभाव डाल रहे हैं। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सर्विस, डेटा कलेक्ट जैसे कई विषय शामिल होंगे। 

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तकनीकि शिक्षा की थीम के साथ पहले सत्र का आगाज होगा। जिसमें 20 देशों के 125 डेलीगेट्स समेत मंत्रालय के लोग भी चर्चा करेंगे। इसके बाद 125 युवा अपना प्रोजेक्ट भी रखेंगे साथ ही हाईटेक तकनीक पर चर्चा की जाएगी। सत्र में टेक्निकल टीम के सीनियर विशेषज्ञ की तरह भाग लेंगे। इन्ही सत्रों के दौरान डेलीगेट्स को भारत-बनारस संस्कृति, इतिहास और सभ्यता से रूबरू करवाया।

आपको बता दें कि इस बार Y -20 सम्मेलन में G -20 देशों के करीब 125 यूथ डेलीगेट्स कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इस युवा शिखर सम्मेलन 2023 में मंथन करने के लिए पांच प्रमुख बिंदु सेलेक्ट किये गए हैं। जिसमें शामिल हैं -

  • कार्य का भविष्य: उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल
  • शांति स्थापना और मेल-मिलाप: युद्ध रहित युग की शुरुआत
  • जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम: स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना
  • साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा
  • स्वास्थ्य, खुशहाली और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा

इस सम्मलेन में आये भागीदारों का जॉब क्रिएशन और स्टार्टअप को लेकर काफी सकारात्मक रवैया है। अभी तक हुई चर्चा के दौरान रोजगार सृजन में युवाओं की भूमिका को अहम बताया जा रहा है। अब चूँकि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य यह दिखा रहा ही कि युवा इंजीनियरिंग के साथ ही तकनीक के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं इसलिए यहाँ द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) की ओर से मेंटरिंग एंटरप्रेन्योर्स एंड द फ्यूचर ऑफ वर्क विषयक संवाद का आयोजन किया गया था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें