बड़ी खबरें
वाराणसी में जी-20 के तहत 17 से 20 अगस्त तक आयोजित हो रहे Y-20 सम्मेलन का आज तीसरा दिन है। आज होने वाले सभी सत्र का मुख्य फोकस पॉइंट 21 सदी से जुड़े ऐसे सभी तकनीकी मुद्दें होंगे जो देश दुनिया पर अपना प्रभाव डाल रहे हैं। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सर्विस, डेटा कलेक्ट जैसे कई विषय शामिल होंगे।
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तकनीकि शिक्षा की थीम के साथ पहले सत्र का आगाज होगा। जिसमें 20 देशों के 125 डेलीगेट्स समेत मंत्रालय के लोग भी चर्चा करेंगे। इसके बाद 125 युवा अपना प्रोजेक्ट भी रखेंगे साथ ही हाईटेक तकनीक पर चर्चा की जाएगी। सत्र में टेक्निकल टीम के सीनियर विशेषज्ञ की तरह भाग लेंगे। इन्ही सत्रों के दौरान डेलीगेट्स को भारत-बनारस संस्कृति, इतिहास और सभ्यता से रूबरू करवाया।
आपको बता दें कि इस बार Y -20 सम्मेलन में G -20 देशों के करीब 125 यूथ डेलीगेट्स कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इस युवा शिखर सम्मेलन 2023 में मंथन करने के लिए पांच प्रमुख बिंदु सेलेक्ट किये गए हैं। जिसमें शामिल हैं -
इस सम्मलेन में आये भागीदारों का जॉब क्रिएशन और स्टार्टअप को लेकर काफी सकारात्मक रवैया है। अभी तक हुई चर्चा के दौरान रोजगार सृजन में युवाओं की भूमिका को अहम बताया जा रहा है। अब चूँकि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य यह दिखा रहा ही कि युवा इंजीनियरिंग के साथ ही तकनीक के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं इसलिए यहाँ द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) की ओर से मेंटरिंग एंटरप्रेन्योर्स एंड द फ्यूचर ऑफ वर्क विषयक संवाद का आयोजन किया गया था।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 August, 2023, 10:59 am
Author Info : Baten UP Ki