दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी20 घंटे पहले14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव20 घंटे पहलेपत्नी को पति की संपत्ति मानने की सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की20 घंटे पहलेरांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब20 घंटे पहले
UP Municipal Election 2023 Live: यूपी नगरपालिका चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 27.8% मतदान दर्ज किया गया
लखनऊ में नगर निगम और नगर पंचायत क्षेत्रों में 41.28% मतदान दर्ज किया गया।वाराणसी के नगर निगम क्षेत्र में अपराह्न तीन बजे तक 32.06 प्रतिशत मतदान किये गए।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम देव राय चौधरी ने किया मतदान।
यूपी निकाय चुनाव के तीन बजे तक के आंकड़ें बता रहें हैं कि लखनऊ में अब तक 28.26 फीसदी वोट पड़ चुके हैं, बलरामपुर में 47.38 फीसदी, गोंडा में 51.92 फीसदी, बहराइच में 44.19 फीसदी, श्रावस्ती में 50.56 फीसदी, सीतापुर में 44.46 फीसदी, रायबरेली में 41.97 फीसदी मतदान हुआ।
यूपी नगरपालिका चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 27.8% मतदान दर्ज किया गया
सबसे पहले बात कर लेते हैं गोरखपुर की.. यहां दोपहर 1 बजे तक नगर निगम में 23.49 प्रतिशत, गोरखपुर नगर पंचायत में 36.4 प्रतिशत मतदान हुआ.
देवरिया में 36.20 प्रतिशत वोटिंग हुई, कुशीनगर में अब तक 39.90 प्रतिशत वोटिंग हुई.
मुरादाबाद में मतदान प्रतिशत 26 फ़ीसदी के पार रहा.
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में वाराणसी में दोपहर 1 बजे तक 24.05 प्रतिशत मतदान हुआ है.
प्रयागराज नगर निगम में 12.10 फ़ीसदी और नगर पंचायत में 31.24 प्रतिशत तक मतदान हुआ है.
सहारनपुर मंडल और बिजनौर में दोपहर एक बजे तक 35 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ.
मुजफ्फरनगर में 35.23 फीसदी और शामली में 41. 8 फीसदी मतदान हुआ है.
पहले चरण में लखीमपुर में दोपहर 1 बजे तक 27. 05 फीसदी मतदान हुआ. खीरी जिले में दोपहर 1 बजे तक 34.13 फीसदी मतदान हुआ है.
सोरांव विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक सत्यवीर आर्य मुन्ना ने अपनी पत्नी मधु वीर के साथ प्रयागराज में किया मतदान।
प्रशांत कुमार, विशेष डीजी कानून व्यवस्था, यूपी ने दिया बयान। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी का चुनाव की निष्पक्षता पर आरोप, सहारनपुर समेत पूरे यूपी में मुस्लिम वोटरों को नहीं डालने दिया जा रहा वोट।
हसनपुर हसनपुर के मोहल्ला लाल बाग स्थित बूथ संख्या 45 से वोट डालकर निकल रही 60 वर्षीय सहाना परवीन की पत्नी हाशिम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एसडीएम अशोक कुमार शर्मा व सीओ श्वेताभ भास्कर मौके पर पहुंचे और परिजनों की मदद से घायल महिला को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।
अमरोहा ज़िले में स्थित गजरौला के बूथ पर दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी।
संभल में फर्जी वोट डालने पहुंची नाबालिग से जानकारी लेकर सीओ ने चाची को लगायी फटकार।
जालौन के उरई तहसील परिसर में फर्जी मतदान के आरोप में दो गिरफ्तार।
रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने किया मतदान
राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने लखनऊ में अपनी पत्नी के साथ किया मतदान
लखनऊ के ऐशबाग इलाके में समाजवादी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई।
भाजपा नेता नीरज सिंह ने स्कॉलर्स होम स्कूल विपुल खंड, गोमती नगर में वोट डाला विधायक पकंज सिंह ने स्कॉलर्स होम स्कूल विपुल खंड, गोमती नगर में वोट डाला
उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई प्रसिद्द हस्तियों ने डाला वोट।
गोरखपुर में सुबह 11 बजे तक रिकॉर्ड 14.8 फीसदी मतदान
पहले चरण के मतदान में नगर-निगम और नगर पंचायत में सुबह 11 बजे तक 18.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी खराबी के कारण मतदान अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
मैनपुरी एसडीएम विनोद कुमार मित्तल का चुनाव ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। माना जा रहा है कि मित्तल अपने आवास से निकल रहे थे उसी समय दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
सुबह 11 बजे तक, प्रयागराज नगरपालिका सीमा में 8.82% और आठ नगर पंचायत क्षेत्रों में 17.91% मतदान दर्ज किया गया। वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में 13.49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
वाराणसी के गंगपुर नगर पंचायत में सुबह 11 बजे तक 36.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
58 वर्षीय द्वारिका प्रसाद तिवारी, जिन्होंने अपनी शारीरिक चुनौतियों के बावजूद, बालागंज लखनऊ के सिटी कॉन्वेंट कॉलेज में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया।
शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान वाले सभी 37 जिलों में सुबह 9 बजे तक 9.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में आज मतदान जारी है। सुबह 7 बजे वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। चुनाव के दौरान महापौर और पार्षद पद के लिए ईवीएम से मतदान हो रहा है जबकि अन्य पदों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग जारी है। पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी दिख रही है। वाराणसी, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर सहित अन्य जिलों में मौसम खराब है। जहां बारिश नहीं हो रही, उन जिलों में मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लंबी लाइनें लगी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह सुबह गोरखपुर के एक बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने ट्वीट के जरिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की। कुछ बूथों पर ईवीएम मशीनों में दिक्कत आई, जिसे तत्काल ठीक किया गया।