बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 4 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 4 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 4 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 4 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 4 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 4 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 4 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 4 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 4 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 4 दिन पहले

यूपी के 57 जिलों में नई शिक्षा प्रणाली का आगाज़, इस मॉडल पर हो रहा है निर्माण

Blog Image

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार नए प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने प्रदेश के 57 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया है। इन विद्यालयों में प्री-प्राइमरी (बाल वाटिका) से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई होगी। 18 मंडल मुख्यालय वाले जनपदों को छोड़कर बाकी जिलों में इन विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा। योजना के अनुसार प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक विद्यालय का निर्माण होगा, जहां एक साथ 3000 विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे।

विशेष सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक विद्यालय-

मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय में प्री प्राइमरी से 12वीं तक की शिक्षा दी जाएगी। इन विद्यालयों में छात्रों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मानकों के अनुरूप होगा। विद्यालयों में यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम पर आधारित विज्ञान, गणित, वाणिज्य, और कला वर्ग की पढ़ाई कराई जाएगी। शिक्षकों की तैनाती के लिए भी उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। प्री प्राइमरी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए अलग-अलग शैक्षणिक ब्लॉक बनाए जाएंगे। इन विद्यालयों में अत्याधुनिक गणित और विज्ञान प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, स्किल लैब, खेल का मैदान, और केंद्रीकृत किचन की सुविधाएं होंगी।

भविष्य की सोच के साथ भवन निर्माण-

इन विद्यालयों के भवन भूकंपरोधी तकनीक से बनाए जाएंगे, जो हरित ऊर्जा और ऊर्जा कुशल वास्तुकला के मानकों पर आधारित होंगे। प्रत्येक कक्षा के लिए स्मार्ट क्लास की सुविधा होगी। कक्षा 1 से 8 के लिए कम्पोजिट विज्ञान और गणित प्रयोगशाला, जबकि कक्षा 9 से 12 के लिए रसायन और भौतिकी की मॉड्यूलर प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।

कम्प्यूटर लैब और लैंग्वेज लैब जैसी होंगी सुविधाएं-

विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब, अलग-अलग पुस्तकालय, खेल का मैदान, ओपन जिम, और मल्टीपल एक्टिविटी हॉल जैसी सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन इकाई, आरओ और यूवी वाटर प्लांट की भी व्यवस्था की जाएगी। मिड-डे मील के लिए केंद्रीकृत किचन और डायनिंग हॉल के साथ-साथ वॉशिंग एरिया और मल्टीपल हैंडवॉशिंग यूनिट्स का भी निर्माण होगा।

शिक्षकों के लिए भी विशेष प्रावधान-

शिक्षकों और शिक्षिकाओं के लिए अलग-अलग स्टाफ रूम होंगे, ताकि वे आराम से काम कर सकें और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर सकें। यह योजना अगले तीन वर्षों में पूरी की जाएगी और उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। योगी सरकार का यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और छात्रों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जो आने वाले समय में प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें