बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज राज्य के 32 जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले कर दिए। तबादलों की लिस्ट के मुताबिक जहां सुबोध श्रीवास्तव को नोएडा का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। तो वहीं राकेश बहादुर सिंह डीईओ मुजफ्फनगर बनाए गए हैं। ज्ञानेंद्र त्रिपाठी को डीईओ कुशीनगर, तो प्रदीप दुबे डीईओ हरदोई बनाए गए हैं।
यूपी के बदले गए आबकारी अधिकारियों के नाम-
उत्तर प्रदेश के बदले गए जिला आबकारी अधिकारियों की सूची के मुताबिक नाम इस प्रकार से हैं। राकेश बहादुर सिंह-डीईओ मुजफ्फरनगर, सुबोध श्रीवास्तव -डीईओ नोएडा, प्रदीप दुबे-डीईओ हरदोई, रविशंकर पासवान-डीईओ सहारनपुर, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी- डीईओ, कुशीनगर, अभय गंगवार, एईसी, धामपुर, अखिलेश सिंह- डीईओ अंबेडकरनगर, अतुल कुमार श्रीवास्तव-डीईओ गोंडा, नवीन सिंह - डीईओ बागपत, अनूप शर्मा-डीईओ एटा, पवन कुमार- डीईओ, आज़मगढ़, कुलदीप दिनकर - डीईओ बाराबंकी, वरुण कुमार- डीईओ बिजनौर, मृत्युंजय प्रताप सिंह- डीईओ बलरामपुर, आर पी वर्मा- डीईओ महोबा, निरंकार नाथ पांडेय- AEC Enfrcmnt-सहारनपुर, राजवीर सिंह-डीईओ खीरी, राजेश प्रसाद-डीईओ कौशांबी, संतोष कुमार -एआरसी कायमगंज डिस्टिलरी फर्रुखाबाद, घनश्याम मिश्र -डीईओ श्रावस्ती, राजेन्द्र प्रसाद -डीईओ बांदा, सुधीर कुमार -डीईओ फर्रुखाबाद, योगेन्द्र सिंह -एईसी लाइसेंस, एस पी पांडे -एईसी जैन डिस्टिलरी बिजनौर, उदय प्रकाश -डीईओ शाहजहांपुर, पी के गिरि -चिलवरिया जिला-बहराइच, कृष्ण मोहन डीईओ हाथरस, बीरबल माणिक -AEC Enf-लखनऊ, बजरंग बहादुर सिंह -AEC Enff-4 मेरठ, नरेंद्र कुमार सोनकर- एईसी-एनएफएफ अलीगढ, उमेश चन्द्र पांडे- डीईओ जौनपुर, राजेश त्रिपाठी -डीईओ बस्ती बनाया गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 June, 2023, 8:10 pm
Author Info : Baten UP Ki