बड़ी खबरें
इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2025 में उत्तर प्रदेश के युवाओं ने अपनी जबरदस्त प्रतिभा और कौशल का परचम लहराया है। गणितीय कौशल और कंप्यूटर दक्षता में यूपी देशभर में नंबर वन बनकर उभरा है, जबकि अंग्रेज़ी में तीसरा स्थान पाया है।
गणित और कंप्यूटर स्किल्स में यूपी की बादशाहत
रिपोर्ट के अनुसार, 80 फीसदी यूपी के युवा गणित और कंप्यूटर स्किल्स में दक्ष हैं, जिससे उन्होंने आंध्र प्रदेश को पीछे छोड़ पहला स्थान प्राप्त किया है। मध्य प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
क्रिटिकल थिंकिंग में भी यूपी सबसे आगे
यूपी के युवाओं ने आलोचनात्मक सोच (Critical Thinking) में भी अपना लोहा मनवाया है। इस कैटेगरी में राजस्थान दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है। यह दर्शाता है कि यूपी के युवा केवल तकनीकी ही नहीं, बल्कि तार्किक और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण में भी अव्वल हैं।
अंग्रेज़ी में महाराष्ट्र सबसे आगे, यूपी तीसरे नंबर पर
अंग्रेज़ी दक्षता के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, कर्नाटक दूसरे, और यूपी तीसरे स्थान पर है। यह ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी टेस्ट (गेट) द्वारा दी गई रिपोर्ट का हिस्सा है, जो दुनिया भर के छात्रों और प्रोफेशनल्स की जॉब रेडी स्किल्स को परखता है।
रोज़गार के अवसरों में भी यूपी का बढ़ता दबदबा
18-25 वर्ष के युवा रोजगार संसाधन की उपलब्धता के हिसाब से यूपी देश में शीर्ष स्थान पर है। 26-29 वर्ष की कैटेगरी में भी यूपी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह साबित करता है कि राज्य में युवाओं को रोजगार के नए रास्ते मिल रहे हैं।
इंटर्नशिप के लिए भी यूपी बना युवाओं की पसंद
इंटर्नशिप की चाह रखने वाले युवा तमिलनाडु के बाद उत्तर प्रदेश को दूसरा सबसे पसंदीदा राज्य मानते हैं। यह दर्शाता है कि अब यूपी में न केवल स्किल डेवलपमेंट हो रहा है, बल्कि उन्हें प्रैक्टिकल अनुभव के मौके भी मिल रहे हैं।
रोजगार उपलब्ध कराने में टॉप सिक्स में यूपी
हालांकि कुल रोजगार प्रतिशत में महाराष्ट्र (84%), दिल्ली (78%), और कर्नाटक (75%) पहले तीन स्थानों पर हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश 70% के साथ छठे स्थान पर आ गया है। यह एक बड़ी छलांग मानी जा रही है, खासकर जब उसने गुजरात, तमिलनाडु, और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को पीछे छोड़ा है।
लखनऊ की एंट्री: देश के टॉप रोजगार शहरों में
देश के सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले शहरों में अब लखनऊ भी शामिल हो गया है। पुणे, बैंगलोर, मुंबई, दिल्ली, त्रिशूर, हैदराबाद, और गुंटूर के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी ने भी देशभर में अपनी जगह बना ली है।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 April, 2025, 3:55 pm
Author Info : Baten UP Ki