ब्रेकिंग न्यूज़
लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के आंदोलन और विरोध को देखते हुए आखिरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 'वन शिफ्ट वन डे' की मांग पर अपनी मुहर लगा दी है। इस फैसले के तहत PCS और RO/ARO प्रारंभिक परीक्षाएं अब एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। वहीं समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित करते हुए एक समिति का गठन कर दिया है, जो परीक्षा के प्रारूप पर निर्णय लेगी।
छात्रों का आंदोलन लाया बदलाव-
पिछले चार दिनों से प्रतियोगी छात्र 'वन शिफ्ट वन डे' की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। इस आंदोलन में छात्रों ने यूपीपीएससी पर परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे अधिक पारदर्शिता और समान अवसर मिल सके। बृहस्पतिवार को आंदोलन ने बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद आयोग को यह निर्णय लेना पड़ा।
एक ही दिन, एक ही शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं-
UPPSC ने छात्रों की मांग को स्वीकार करते हुए यह घोषणा की है कि अब PCS और RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय छात्रों के संघर्ष और मांग का सम्मान है और परीक्षाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है।
आंदोलन की प्रमुख मांगें-
छात्रों का कहना था कि कई दिन और शिफ्टों में होने वाली परीक्षाओं से परीक्षार्थियों में असमानता पैदा होती है। उनके अनुसार, 'वन शिफ्ट वन डे' नियम से परीक्षा की प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता आएगी, जिससे सभी छात्रों को समान अवसर मिल सकेगा।
UPPSC का बड़ा कदम, छात्रों में खुशी की लहर-
UPPSC के इस निर्णय के बाद छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है। आंदोलन में शामिल कई छात्रों ने इसे जीत के रूप में देखा और उम्मीद जताई कि आयोग भविष्य में भी छात्रों की मांगों और सुझावों पर ध्यान देगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 14 November, 2024, 4:24 pm
Author Info : Baten UP Ki