बड़ी खबरें

अजमेर दरगाह में चढ़ाई गई PM मोदी की चादर:केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने अमन-चैन की दुआ मांगी, कहा- देश में अच्छा माहौल चाहते हैं 15 घंटे पहले सिडनी टेस्ट में भारत 145 रन से आगे:पंत ने 184 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी बनाई, जडेजा-सुंदर नाबाद 15 घंटे पहले 14 राज्यों में कोहरा, दिल्ली-कोलकाता एयरपोर्ट पर 295 फ्लाइट लेट:पंजाब-UP में विजिबिलिटी जीरो, हरियाणा में धुंध के चलते एक्सीडेंट 15 घंटे पहले लखनऊ में 50 मीटर से कम विजिबिलिटी:घना कोहरा छाया; दिन में हेडलाइट ऑन कर गाड़ी चला रहे लोग, 2 फ्लाइट रद्द 15 घंटे पहले लखनऊ से बांग्लादेशी होंगे बाहर, सर्वे जारी:शहर को झुग्गी-झाेपड़ी मुक्त बनाने के लिए मेयर का मिशन, जीरो गार्बेज सिटी लक्ष्य 15 घंटे पहले लखनऊ में एडिशनल प्रॉक्टर ने की हर्ष फायरिंग:लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच 15 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा:4 जवानों की मौत, 2 गंभीर; 10 दिन पहले भी हादसे में 5 जवानों की मौत हुई थी 9 घंटे पहले

नया साल, नई नौकरी... 2025 का पहला रोजगार मेला, यूपी के युवाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान

Blog Image

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो बनारस में आपके सपनों को नई उड़ान देने का शानदार मौका आ गया है। काशी सांसद रोजगार मेला का आयोजन युवाओं के लिए सुनहरे अवसरों की सौगात लेकर आ रहा है। यहां देश की शीर्ष कंपनियां, जैसे परिवहन निगम, एसबीआई, एचडीएफसी, स्विग्गी, जोमैटो, अमेज़न आदि, अपने रोजगार के दरवाजे खोलने वाली हैं। यह 2025 का यूपी का पहला बड़ा रोजगार मेला है। 

6 लाख तक के पैकेज का ऑफर-

बनारस में आयोजित होने वाला काशी सांसद रोजगार मेला उन सभी युवाओं के लिए एक बड़ी उम्मीद लेकर आया है जो अपने करियर को नई उड़ान देना चाहते हैं। 4 और 5 जनवरी को आयोजित इस मेले में युवाओं को 6 लाख तक के पैकेज और बेहतरीन नौकरियों का अवसर मिलेगा।

स्थान और आयोजन की जानकारी-

रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई, करौंदी, वाराणसी में किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसे वृहद स्तर पर आयोजित किया है, जिसमें लगभग 300 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं।

19 हजार से अधिक बेरोजगार हुए पंजीकृत-

अब तक 19,010 से अधिक अभ्यर्थियों ने इस रोजगार मेले के लिए पंजीकरण करा लिया है। यह यूपी का 2025 का पहला बड़ा रोजगार मेला है, जो युवाओं के करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां-

इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों की नामी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • एचडीएफसी बैंक
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड
  • अमेज़न
  • स्विग्गी और जोमैटो
  • फ्लिपकार्ट
  • मारुति सुजुकी
  • होटल ताज ग्रुप
  • एसआईएस सिक्योरिटी

इन कंपनियों द्वारा सैकड़ों नौकरियों की पेशकश की जाएगी।

पैकेज और नौकरियों की जानकारी

  • अधिकतम पैकेज: ₹6 लाख सालाना
  • न्यूनतम पैकेज: ₹1.8 लाख सालाना

दिव्यांगजन और महिलाओं के लिए भी विशेष नौकरियों की व्यवस्था की गई है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अभ्यर्थी register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।
किसी भी जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से संपर्क कर सकते हैं।

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

यह रोजगार मेला उन सभी के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जो अपनी प्रतिभा को एक नई दिशा देना चाहते हैं। अपना रजिस्ट्रेशन आज ही कराएं और अपने करियर को नई ऊंचाई पर ले जाएं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें