बड़ी खबरें

यूपी के 29 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, प्रयागराज और अयोध्या में डूबे घाट, सड़क पर हो रहे अंतिम संस्कार, वाराणसी में गंगा का वॉर्निंग लेवल पार 14 घंटे पहले सीएम योगी की अफसरों को सख्त चेतावनी, जन शिकायतों की मिथ्या रिपोर्ट लगाई तो होगी कार्रवाई 14 घंटे पहले यूपी के सरकारी अस्पतालों में मरीजों से सलीके से बात करना सिखा रही सरकार, स्टॉफ को अच्छे बर्ताव की मिलेगी ट्रेनिंग, सीएम के निर्देश पर शुरू हुई पहल 14 घंटे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां कॉन्वोकेशन आज,1 लाख 6 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि, 198 मेडल से नवाजे जाएंगे मेधावी 14 घंटे पहले एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 18 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, 85 हजार तक सैलरी 14 घंटे पहले रेलवे में अप्रेंटिस के 4096 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 10वीं पास करें तुरंत अप्लाई 14 घंटे पहले एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर के लिए 1500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 4 अक्तूबर 2024 तक sbi.co.in पर कर सकते हैं आवेदन 14 घंटे पहले

ऊर्जा क्षेत्र में निवेशकों को लुभाने की तैयारी, यूपी में होगा 'इंटरनेशनल ट्रेड शो'

Blog Image

उत्तर प्रदेश में सितंबर का महीना दो महत्वपूर्ण आयोजनों का साक्षी बनने जा रहा है। पहला आयोजन 11 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा, जहां इलेक्ट्रॉनिका इंडिया, सेमिकॉन इंडिया और प्रोडक्टॉनिका इंडिया का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश को मेजबान राज्य के रूप में विशेष रूप से आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। दूसरा प्रमुख आयोजन 25 से 29 सितंबर के बीच उसी स्थान पर 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024' के रूप में होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्रमुख सेक्टरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोकेस किया जाएगा।

ऊर्जा क्षेत्र पर विशेष ध्यान-

उत्तर प्रदेश सरकार ऊर्जा क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए व्यापक कार्ययोजना पर काम कर रही है। यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) और उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) इस आयोजन में एक पवेलियन का संचालन करेंगे, जिसमें राज्य के ऊर्जा परिदृश्य और विशेष रूप से सौर ऊर्जा और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में हो रही प्रगति को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही, इस पवेलियन के माध्यम से निवेश के अवसर और विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

वैश्विक बाजार में यूपी का ब्रांड प्रमोशन-

इस वैश्विक व्यापार महाकुंभ में 72 देशों के खरीदार शामिल होंगे, जिससे उत्तर प्रदेश के उत्पादों की वैश्विक मांग बढ़ने की संभावना है। यह आयोजन प्रदेश के उत्पादों को न केवल अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाएगा, बल्कि ब्रांड 'यूपी' का भी वैश्विक स्तर पर प्रमोशन करेगा। ऊर्जा क्षेत्र के तहत यूपीपीसीएल और यूपीनेडा द्वारा पवेलियन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें ऊर्जा के क्षेत्र में हुए नवाचारों और निवेश के नए अवसरों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

ऊर्जा परियोजनाओं का आकर्षण केंद्र-

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 के दौरान ऊर्जा सेक्टर के अंतर्गत सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और अन्य स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इन क्षेत्रों में किए जा रहे निवेश को प्रोत्साहन देने की रणनीतियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस शो के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र के निवेशकों को प्रदेश में आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे न केवल राज्य की ऊर्जा क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि नई परियोजनाओं को भी गति मिलेगी। इस प्रकार, सितंबर का महीना उत्तर प्रदेश के लिए व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बनने जा रहा है, जिससे प्रदेश में ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेशकों के लिए नए अवसर उत्पन्न होंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें