बड़ी खबरें
परिवहन निगम पहले चरण में 20 डबलडेकर एसी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करेगा। इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं, जिनमें अशोक लीलैंड सहित कई बड़ी कंपनियों ने बसों की आपूर्ति के लिए आवेदन किया है। ये बसें लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा का सफर आसान और किफायती बनाएंगी।
प्रत्येक रूट पर चलेंगी चार-चार डबलडेकर बसें-
लखनऊ से इन पांच शहरों तक चार-चार डबलडेकर बसें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को प्रत्येक रूट पर बेहतर विकल्प मिल सकेगा। बसों की खरीदारी तीन महीने में पूरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद ये सड़कों पर नजर आएंगी। इस परियोजना से राज्य के रोडवेज परिवहन को एक नया स्वरूप मिल रहा है।
65 सीटों के साथ बेहतर सुविधा और सस्ता किराया-
इन डबलडेकर एसी बसों में कुल 65 सीटें होंगी, जो कि सामान्य बसों की तुलना में अधिक है। यह बसें एक बार चार्ज होने पर 150-200 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकेंगी। डीजल बसों के मुकाबले इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन खर्च कम होता है, जिससे टिकट दर को भी कम रखा जा सकेगा। सस्ता किराया यात्रियों के लिए एक बड़ा फायदा साबित होगा।
पांच रूटों पर बनेंगे 12 चार्जिंग स्टेशन-
डबलडेकर बसों के निर्बाध संचालन के लिए पांचों रूटों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। लखनऊ से अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, और गोरखपुर मार्गों पर कुल 12 चार्जिंग स्टेशन होंगे। विभिन्न कंपनियों को इन चार्जिंग स्टेशनों की जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि परिवहन सेवा में कोई बाधा न आए। इस प्रक्रिया के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे।
रोडवेज के बेड़े में पहली बार डबलडेकर बसें-
उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के लिए यह पहली बार है कि डबलडेकर बसों को बेड़े में शामिल किया जा रहा है। वर्तमान में रोडवेज के पास करीब 12 हजार बसों का बेड़ा है, जिसमें से 3 हजार बसें अनुबंधित हैं। डबलडेकर एसी बसों के जुड़ने से यात्री सुविधाओं में भी सुधार की उम्मीद है और ये बसें राज्य में परिवहन क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेंगी। इस नए और सस्ते सफर की पहल से उत्तर प्रदेश की परिवहन सेवा को नया आयाम मिलेगा, जो राज्य के यात्रियों के लिए एक बड़ा लाभ साबित होगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 November, 2024, 1:20 pm
Author Info : Baten UP Ki