बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

लखनऊ से इन पांच शहरों को मिलेगी ये सेवा, वाशिंदों को मिलेगा ये खास अनुभव...

Blog Image

लखनऊ से राज्य के प्रमुख पांच शहरों के लिए अब जल्द ही सफर का अनुभव और भी खास होने वाला है। उत्तर प्रदेश में पहली बार डबलडेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जा रही हैं, जो यात्रियों को आरामदायक और सस्ते सफर का नया विकल्प प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर परिवहन व्यवस्था में यह नयापन लाया जा रहा है, जिससे यात्रा का आनंद और भी बढ़ जाएगा।

पहले चरण में 20 डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद-

परिवहन निगम पहले चरण में 20 डबलडेकर एसी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करेगा। इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं, जिनमें अशोक लीलैंड सहित कई बड़ी कंपनियों ने बसों की आपूर्ति के लिए आवेदन किया है। ये बसें लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा का सफर आसान और किफायती बनाएंगी।

प्रत्येक रूट पर चलेंगी चार-चार डबलडेकर बसें-

लखनऊ से इन पांच शहरों तक चार-चार डबलडेकर बसें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को प्रत्येक रूट पर बेहतर विकल्प मिल सकेगा। बसों की खरीदारी तीन महीने में पूरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद ये सड़कों पर नजर आएंगी। इस परियोजना से राज्य के रोडवेज परिवहन को एक नया स्वरूप मिल रहा है।

65 सीटों के साथ बेहतर सुविधा और सस्ता किराया-

इन डबलडेकर एसी बसों में कुल 65 सीटें होंगी, जो कि सामान्य बसों की तुलना में अधिक है। यह बसें एक बार चार्ज होने पर 150-200 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकेंगी। डीजल बसों के मुकाबले इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन खर्च कम होता है, जिससे टिकट दर को भी कम रखा जा सकेगा। सस्ता किराया यात्रियों के लिए एक बड़ा फायदा साबित होगा।

पांच रूटों पर बनेंगे 12 चार्जिंग स्टेशन-

डबलडेकर बसों के निर्बाध संचालन के लिए पांचों रूटों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। लखनऊ से अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, और गोरखपुर मार्गों पर कुल 12 चार्जिंग स्टेशन होंगे। विभिन्न कंपनियों को इन चार्जिंग स्टेशनों की जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि परिवहन सेवा में कोई बाधा न आए। इस प्रक्रिया के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे।

रोडवेज के बेड़े में पहली बार डबलडेकर बसें-

उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के लिए यह पहली बार है कि डबलडेकर बसों को बेड़े में शामिल किया जा रहा है। वर्तमान में रोडवेज के पास करीब 12 हजार बसों का बेड़ा है, जिसमें से 3 हजार बसें अनुबंधित हैं। डबलडेकर एसी बसों के जुड़ने से यात्री सुविधाओं में भी सुधार की उम्मीद है और ये बसें राज्य में परिवहन क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेंगी। इस नए और सस्ते सफर की पहल से उत्तर प्रदेश की परिवहन सेवा को नया आयाम मिलेगा, जो राज्य के यात्रियों के लिए एक बड़ा लाभ साबित होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें