बड़ी खबरें

मेन्स्ट्रूअल हाईजीन पॉलिसी पर केंद्र की मंजूरी, स्कूल जाने वाली छात्राओं के लिए बनाई गई पॉलिसी, रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 करोड़ महिलाओं तक कभी नहीं पहुंचते पैड्स 22 घंटे पहले गोरखपुर में पहली बार होगा ब्लैक आउट मॉकड्रिल, युद्धकाल जैसी स्थिति से निपटने का करेंगे रिहर्सल, पूरे शहर में बिजली काट किया जाएगा अंधेरा 22 घंटे पहले लखनऊ पुस्तक मेला, किताबों में करियर ढूंढ रहे युवा, क्राइम थ्रिलर और लव स्टोरीज बुक की डिमांड 22 घंटे पहले सपा विधायक पूजा पाल भाजपा के लिए फूलपुर में मांग रहीं वोट,बोलीं- सीएम योगी के साथ हूं, उन्होंने दिलाया न्याय 22 घंटे पहले DRDO में जूनियर रिसर्च फेलोशिप का मौका, 37 हजार स्टाइपेंड के साथ 15 हजार सालाना मिलेगा ग्रांट 22 घंटे पहले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (मेदक) में इंजीनियर्स के लिए निकली भर्ती, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, एससी, एसटी को उम्र में 5 साल की छूट 22 घंटे पहले पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 802 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 19 नवंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 22 घंटे पहले बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट, दिशानिर्देशों का पालन किए बिना तोड़फोड़ नहीं होगी, 15 दिन पहले देना होगा नोटिस 20 घंटे पहले सीटों पर तीन बजे तक 59.28 फीसदी से अधिक मतदान, धोनी-साक्षी ने भी डाले वोट 16 घंटे पहले

लखनऊ से इन पांच शहरों को मिलेगी ये सेवा, वाशिंदों को मिलेगा ये खास अनुभव...

Blog Image

लखनऊ से राज्य के प्रमुख पांच शहरों के लिए अब जल्द ही सफर का अनुभव और भी खास होने वाला है। उत्तर प्रदेश में पहली बार डबलडेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जा रही हैं, जो यात्रियों को आरामदायक और सस्ते सफर का नया विकल्प प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर परिवहन व्यवस्था में यह नयापन लाया जा रहा है, जिससे यात्रा का आनंद और भी बढ़ जाएगा।

पहले चरण में 20 डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद-

परिवहन निगम पहले चरण में 20 डबलडेकर एसी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करेगा। इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं, जिनमें अशोक लीलैंड सहित कई बड़ी कंपनियों ने बसों की आपूर्ति के लिए आवेदन किया है। ये बसें लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा का सफर आसान और किफायती बनाएंगी।

प्रत्येक रूट पर चलेंगी चार-चार डबलडेकर बसें-

लखनऊ से इन पांच शहरों तक चार-चार डबलडेकर बसें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को प्रत्येक रूट पर बेहतर विकल्प मिल सकेगा। बसों की खरीदारी तीन महीने में पूरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद ये सड़कों पर नजर आएंगी। इस परियोजना से राज्य के रोडवेज परिवहन को एक नया स्वरूप मिल रहा है।

65 सीटों के साथ बेहतर सुविधा और सस्ता किराया-

इन डबलडेकर एसी बसों में कुल 65 सीटें होंगी, जो कि सामान्य बसों की तुलना में अधिक है। यह बसें एक बार चार्ज होने पर 150-200 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकेंगी। डीजल बसों के मुकाबले इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन खर्च कम होता है, जिससे टिकट दर को भी कम रखा जा सकेगा। सस्ता किराया यात्रियों के लिए एक बड़ा फायदा साबित होगा।

पांच रूटों पर बनेंगे 12 चार्जिंग स्टेशन-

डबलडेकर बसों के निर्बाध संचालन के लिए पांचों रूटों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। लखनऊ से अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, और गोरखपुर मार्गों पर कुल 12 चार्जिंग स्टेशन होंगे। विभिन्न कंपनियों को इन चार्जिंग स्टेशनों की जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि परिवहन सेवा में कोई बाधा न आए। इस प्रक्रिया के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे।

रोडवेज के बेड़े में पहली बार डबलडेकर बसें-

उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के लिए यह पहली बार है कि डबलडेकर बसों को बेड़े में शामिल किया जा रहा है। वर्तमान में रोडवेज के पास करीब 12 हजार बसों का बेड़ा है, जिसमें से 3 हजार बसें अनुबंधित हैं। डबलडेकर एसी बसों के जुड़ने से यात्री सुविधाओं में भी सुधार की उम्मीद है और ये बसें राज्य में परिवहन क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेंगी। इस नए और सस्ते सफर की पहल से उत्तर प्रदेश की परिवहन सेवा को नया आयाम मिलेगा, जो राज्य के यात्रियों के लिए एक बड़ा लाभ साबित होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें