बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 17 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 17 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 17 घंटे पहले

अब गांव और शहरों में बनेंगे ‘अन्नपूर्णा भवन’! यूपी कैबिनेट बैठक में लिए गए ये फैसले...

Blog Image

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में राशन वितरण प्रणाली को सशक्त बनाने से लेकर पर्यटन को बढ़ावा देने तक अनेक निर्णय लिए गए।

गांव और शहरों में बनेंगे ‘अन्नपूर्णा भवन’

कैबिनेट ने अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। यह भवन उन राशन की दुकानों के लिए तैयार किए जाएंगे जो गली या संकरी सड़कों में स्थित हैं, जहां ट्रकों से सामान पहुंचाने में परेशानी होती है। अब ऐसे दुकानों को स्थानांतरित कर सुगम यातायात वाली जगहों पर गोदाम और वितरण केंद्र सहित नया भवन बनाया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत:

  • हर जिले में हर साल 75 नए अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे।

  • ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इन भवनों का निर्माण होगा।

  • परियोजना के लिए ₹200 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।

  • निर्माण कार्य मनरेगा योजना के तहत कराया जाएगा।

पर्यटन को बढ़ावा: 'उत्तर प्रदेश होम स्टे नीति' को मंजूरी

राज्य सरकार ने 'उत्तर प्रदेश होम स्टे नीति' को भी मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए ठहरने की बेहतर व्यवस्था करना है।

नई होम स्टे नीति के प्रमुख बिंदु:

  • 1 से 6 कमरों (अधिकतम 12 बेड) तक के होम स्टे की अनुमति।

  • श्रद्धालु एक साथ अधिकतम 7 दिन तक ठहर सकेंगे।

  • डीएम, गृह विभाग और अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों की समिति से अनुमति लेनी होगी।

  • इससे स्थानीय लोगों को रोजगार, और पर्यटकों को स्वदेशी अनुभव मिलेगा।

गांव-शहर में सुविधाएं बढ़ेंगी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

योगी सरकार के ये फैसले न केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करेंगे, बल्कि स्थानीय पर्यटन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति देंगे। अन्नपूर्णा भवन और होम स्टे नीति जैसे निर्णय राज्य में विकास और सुविधा दोनों की दिशा में अहम मील का पत्थर साबित होंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें