बड़ी खबरें

पीएम मोदी का महाराष्ट्र में आज चुनाव प्रचार का दूसरा दिन, अकोला और नांदेड़ में पीएम के साथ शिंदे-फडणवीस भी होंगे शामिल, 20 नवंबर को होगी वोटिंग 11 घंटे पहले कानपुर के सीसामऊ में आज सीएम योगी की जनसभा, 90 मिनट तक शहर में रहेंगे मुख्यमंत्री, वोटर्स के साथ भी करेंगे बैठक 10 घंटे पहले 22 जिला जज समेत 24 न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी की लिस्ट 10 घंटे पहले गोमती पुस्तक महोत्सव का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, लखनऊ में 9 नवंबर से 17 नवंबर तक रहेगा पुस्तक मेला, टिकट फ्री होगा बुक फेयर 10 घंटे पहले गोमती पुस्तक महोत्सव का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, लखनऊ में 9 नवंबर से 17 नवंबर तक रहेगा पुस्तक मेला, टिकट फ्री होगा बुक फेयर 10 घंटे पहले गुस्से में 16 लाख PCS और RO–ARO कैंडिडेट्स:बोले- एक दिन में हो परीक्षा, वरना कोर्ट में फंसेगी भर्ती, 34 जिलों में नहीं बनाए गए केंद्र 10 घंटे पहले AI से डिजाइन होंगे पॉलिटेक्निक सेमेस्टर एग्जाम के पेपर, AKTU की तर्ज पर प्राविधिक शिक्षा परिषद करेगा पहल, ऑब्जेक्टिव टाइप भी होंगे सवाल 10 घंटे पहले लखनऊ में 26 हजार प्रॉपर्टी होगी कुर्क, 50 हजार से अधिक के सभी बकाएदारों पर होगी कार्रवाई,सबसे बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है लखनऊ नगर निगम 10 घंटे पहले लखनऊ में पहली बार दौड़ेगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, कमता से एयरपोर्ट तक तय करेगी दूरी, 12 रुपए से शुरू होगा किराया 10 घंटे पहले भारत ने 61 रन से जीता पहला टी-20, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सैमसन की सेंचुरी, चक्रवर्ती और बिश्नोई को मिले 3-3 विकेट 10 घंटे पहले सीएम योगी ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी, महिलाओं के लिए विशेष सुविधा का किया एलान 10 घंटे पहले पाकिस्तान में क्वेटा स्टेशन पर ब्लास्ट:24 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल, मिलिटेंट ग्रुप BLA ने ली जिम्मेदारी 8 घंटे पहले

सियासी लड़ाई में रिश्तों की तकरार, सियासी जंग में आमने-सामने हैं लालू-मुलायम के दामाद, BJP ने खेला ये कार्ड

Blog Image

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर एक बड़ी सियासी हलचल मचा दी है। सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है करहल सीट से अनुजेश यादव का नाम, जिन्हें भाजपा ने समाजवादी पार्टी के नेता और मुलायम सिंह यादव के परिवार के दामाद तेज प्रताप यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है। यह मुकाबला अब सैफई परिवार के भीतर सियासी जंग का नया अध्याय बन चुका है, जिससे राजनीतिक पारा चढ़ने की पूरी उम्मीद है। भाजपा ने कानपुर की सीसमऊ और मीरापुर सीट पर उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है। 

भाजपा की उम्मीदवार सूची: करहल से अनुजेश यादव मैदान में

भाजपा की सूची में शामिल सात प्रमुख उम्मीदवार हैं, जो अलग-अलग विधानसभा सीटों पर भाजपा का प्रतिनिधित्व करेंगे। करहल सीट पर अनुजेश यादव को टिकट देकर भाजपा ने इस चुनाव को और भी रोचक बना दिया है। यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए हमेशा से एक मज़बूत गढ़ मानी जाती रही है। अनुजेश यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव से टक्कर लेने वाले हैं।

भाजपा ने करहल के अलावा जिन अन्य सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनकी सूची इस प्रकार है:

  • कुंदरकी: रामवीर सिंह ठाकुर
  • गाजियाबाद: संजीव शर्मा
  • खैर (अजा): सुरेंद्र दिलेर
  • करहल: अनुजेश यादव
  • फूलपुर: दीपक पटेल
  • कटेहरी: धर्मराज निषाद
  • मझवां: सुचिस्मिता मौर्या

किस सीट पर होगा कब चुनाव?

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जबकि इन चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इन उपचुनावों में करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) सीटों पर मतदान होगा।

क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?

सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के कारण खाली हो गई थी। इसके अलावा, अन्य नौ विधायक लोकसभा सांसद बन चुके हैं, जिससे उनके विधानसभा क्षेत्र रिक्त हो गए हैं। करहल सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जीत के बाद खाली हुई थी, क्योंकि वे 2024 में कन्नौज से सांसद चुने गए।

अनुजेश यादव: भाजपा के नए योद्धा-

करहल सीट पर भाजपा ने अनुजेश यादव को टिकट देकर बड़ा दांव खेला है। अनुजेश मुलायम सिंह यादव के दामाद हैं और सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई भी हैं। अनुजेश की पत्नी संध्या यादव मैनपुरी से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं, और खुद अनुजेश फिरोजाबाद से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। यह राजनीतिक मुकाबला अब केवल भाजपा और सपा के बीच नहीं, बल्कि सैफई परिवार के भीतर एक खास तरह की जंग बन गया है। अनुजेश प्रताप यादव और सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के बीच करहल में होने वाला यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि दोनों ही दिग्गज परिवारों के करीबी रिश्तेदार हैं।

भाजपा के उम्मीदवारों पर चर्चा जारी-

भाजपा ने अभी तक कानपुर की सीसामऊ और मीरापुर सीट के लिए उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है, लेकिन बाकी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा से राजनीति के गलियारों में हलचल मच गई है। खासकर करहल में अनुजेश यादव को मैदान में उतारना भाजपा के लिए एक बड़ा दांव साबित हो सकता है।

सियासी लड़ाई में रिश्तों की दरार-

इस उपचुनाव में करहल सीट पर सैफई परिवार का आपसी टकराव सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरेगा। भाजपा ने अनुजेश को मैदान में उतारकर सपा के किले में सेंध लगाने की कोशिश की है। देखना दिलचस्प होगा कि यह मुकाबला किस ओर रुख करता है, लेकिन फिलहाल सियासी हलचल अपने चरम पर है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें