बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

यूपी की यह महिला बनीं आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज की पहली महिला महानिदेशक

Blog Image

एक ऐसी शख्सियत की जो ना सिर्फ अपने फील्ड में टॉप पे पहुंची, बल्कि उन्होंने इतिहास भी रच दिया है। उस शख्शियत का नाम जनरल साधना सक्सेना नायर है, 1 अगस्त, 2024 को महानिदेशक, चिकित्सा सेवा (सेना) का पदभार ग्रहण किया और इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला बन कर एक मिसाल कायम कर दी है।  

लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट से की पढ़ाई-

लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर एक आर्मी फैमिली से आती हैं। उनके पापा और भाई भी सेना में डॉक्टर थे। तीन जेनरेशंस ने पिछले 70 सालों में आर्म्ड फोर्सेस में सेवा दी है। एजुकेशन की बात करें तो साधना जी ने प्रयागराज के सेंट मेरी'स कॉन्वेंट और लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट से पढ़ाई की। फिर उन्होंने पुणे के आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। दिसंबर 1985 में आर्मी मेडिकल कोर जॉइन कर लिया। और रुकिए, अभी और है! उनके पास फैमिली मेडिसिन में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री भी है।

इंटरनेशनल लेवल की एक्सपर्टीज-

उन्होंने दिल्ली एम्स में 2 साल ट्रेनिंग ली, इजराइल डिफेंस फोर्सेस के साथ  (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एंड न्यूक्लियर) वारफेयर की ट्रेनिंग ली, और स्विट्जरलैंड में स्विस आर्म्ड फोर्सेस के साथ मिलिट्री मेडिकल एथिक्स सीखे। वह इंटरनेशनल लेवल की एक्सपर्टीज हैं। इसके साथ ही उनकी कमाल की सेवा के लिए उन्हें एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ और चीफ ऑफ एयर स्टाफ कमेंडेशन मिला है। और हाँ, राष्ट्रपति जी ने उन्हें विशिष्ट सेवा मेडल से भी नवाज़ा है।

क्या होता है आर्मी मेडिकल सर्विस?

जैसे हमारी सेना देश की रक्षा करती है, वैसे ही आर्मी मेडिकल कोर सैनिकों और उनके फैमिलीज की सेहत का ख्याल रखती है। हर साल 3 अप्रैल को आर्मी मेडिकल कोर्प्स रेजिंग डे मनाया जाता है। 1 मई 1948 को पुणे में एशिया का पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज खोला गया जहाँ मेडिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ डिफेंस ट्रेनिंग भी दी जाती है। यानी AFMC के डॉक्टर्स सिर्फ इलाज ही नहीं, जरूरत पड़े तो दुश्मन से भी लड़ सकते हैं। 

क्या होता है DG आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस?

DG आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस के बारे एक लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का पोस्ट है। वो आर्म्ड फोर्सेस की ओवरऑल मेडिकल पॉलिसी के लिए रेस्पॉन्सिबल होते हैं औरआर्मी, नेवी, और एयर फोर्स के मेडिकल सर्विसेस के हेड होते हैं। तो दोस्तो एक महिला जो न सिर्फ घर तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल कायम कर सकती है। 

साधना सक्सेना नायर की उपलब्धियां

उनके नाम पश्चिमी वायु कमान और प्रशिक्षण कमान की पहली और एकमात्र महिला प्रधान चिकित्सा अधिकारी होने का गौरव प्राप्त हैं। साधना सक्सेना को राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा जा चुका है। साधना सक्सेना नायर एयर मार्शल बनने वाली दूसरी महिला अधिकारी हैं। इसके पहले एयर मार्शल पद्मा बंदोपाध्याय इस पद पर रही थीं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें