बड़ी खबरें
लखनऊ, जो पहले अपनी ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता था, अब एक नए अवतार में सामने आ रहा है। यह शहर जल्द ही देश का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है, जो 9 प्रमुख एक्सप्रेसवे से जुड़ने जा रहा है। इसे 'एक्सप्रेसवे सिटी ऑफ इंडिया' भी कहा जा रहा है। यह लखनऊ को पूरे भारत से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा और इस शहर को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
लखनऊ की बढ़ती कनेक्टिविटी
अब तक लखनऊ को आगरा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और कानपुर एक्सप्रेसवे के अलावा प्रस्तावित गोमती एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी मिल चुकी है। इसके अलावा, लखनऊ को गंगा एक्सप्रेसवे से भी इनडायरेक्ट कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे लखनऊ देशभर के प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा, जिससे व्यापार, यातायात और पर्यटन में वृद्धि होगी।
9 एक्सप्रेसवे जो लखनऊ से जुड़ेंगे:
शहर के विकास में इज़ाफा
इन एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के निर्माण से लखनऊ की सड़क कनेक्टिविटी में सुधार होगा, और साथ ही शहर के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे न केवल व्यापार और उद्योगों का विकास होगा, बल्कि यात्रियों और पर्यटकों के लिए भी यह शहर एक प्रमुख हब के रूप में उभरेगा। इस प्रकार, लखनऊ अब एक्सप्रेसवे हब बनकर पूरे भारत से जुड़ने के साथ-साथ विकास के नए अवसर भी उत्पन्न करेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 February, 2025, 5:44 pm
Author Info : Baten UP Ki