बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 19 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 19 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 19 घंटे पहले

मानव संपदा पोर्टल से रुकेगा ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल, अब ऐसे होगा यूपी में ट्रांसफर

Blog Image

उत्तर प्रदेश में अब सरकारी सेवाओं में ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल खत्म हो जाएगा। यूपी सरकार अब ट्रांसफर-पोस्टिंग को सरल और पारदर्शी बनाने जा रही है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरिट आधारित स्थानांतरण व्यवस्था के लिए मानव संपदा पोर्टल को इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से जहां पर सीटें रिक्त है और जहां पर तबादला करना है वो सारी जानकारी इस पोर्टल पर अपडेट होगी।  

मेरिट पर हो तबादला 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि जिन कर्मचारियों को सही में तबादले की जरुरत हो उन्हें चिन्हित किया जाए और उसके बाद मेरिट पर स्थानांतरण हो। मुख्यमंत्री ने मानव संपदा पोर्टल के क्रियान्वयन की समीक्षा की। ट्रांसफर नीति आने से ठीक पहले सीएम के इन निर्देशों को काफी अहम माना जा रहा है।सीएम ने जानकारी दी कि इस पोर्टल से कर्मचारी पंजीकरण, तबादला, नियुक्ति और कार्य मुक्ति, अवकाश प्रबंधन  प्रशिक्षण, कार्य मूल्यांकन, सर्विस बुक के प्रबंधन,और एसीआर आसान हुआ है।  सीएम ने तबादलों में पिछड़े (आकांक्षी) जिलों को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया हैं।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें