बड़ी खबरें
यूपी में गर्मियों की छुट्टी एन्जॉय कर रहे सराकारी स्कूलों के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अब उनके स्कूलों की छुट्टी को और बढ़ा दिया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे पहले 15 जून तक यूपी के स्कूलों में समर वेकेशन थे, लेकिन अब इनको 11 दिन और बढ़ाकर 26 जून तक कर दिया गया है। अब यूपी के सरकारी स्कूल 27 जून को दोबारा खुलेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने यूपी के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है।
सरकारी स्कूलों में 42 दिन की मौसम आधारित अवकाश-
आपको बता दें कि यूपी के सरकारी स्कूलों में 42 दिन का मौसम आधारित अवकाश का प्रावधान किया गया है। गर्मी की छुटि्टयां 20 मई से 15 जून तक 27 दिन और सर्दी की छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन की निर्धारित हैं। हालांकि, अब समर वैकेशन 38 दिनों की हो गई है। गौरतलब है कि यूपी सरकार की ओर से जारी इस आदेश को यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के दायरे में आने वाले स्कूलों को मानना पड़ेगा।
योग दिवस पर खुलेंगे स्कूल-
सराकरी आदेश में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों को विश्व योग दिवस के मौके पर यानी 21 जून को एक दिन के लिए खोला जाएगा। हालांकि योगी सरकार की ओर से इस दौरान बच्चों की सुविधा का ख्याल रखने का निर्देश जारी किया गया है। आदेश में 21 जून को छात्रों को मिठाई, फल और शुद्ध पेयजल वितरित करने की बात कही गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 June, 2023, 7:30 pm
Author Info : Baten UP Ki