बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 5 ढेर; गोलीबारी जारी 11 घंटे पहले झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात जिंदा जले:39 बच्चों को खिड़की तोड़कर निकाला; डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले सफाई-चूना डाला 11 घंटे पहले अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की ठगी:बरेली में जूना अखाड़े के आचार्य ने सरकारी आयोग में अध्यक्ष बनवाने का लालच दिया 11 घंटे पहले अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की ठगी, बरेली में जूना अखाड़े के आचार्य ने सरकारी आयोग में अध्यक्ष बनवाने का दिया लालच 11 घंटे पहले सीसामऊ में डेढ़ घंटे का रोड शो शुरू, रथ पर सवार योगी पर पुष्पवर्षा, कमल निशान की साड़ी में दिखीं महिलाएं 6 घंटे पहले

सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यूपी में सख्त कदम, दशहरा-दिवाली से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद

Blog Image

दशहरा और दीपावली के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में शासन ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी आशंका को लेकर सख्त रुख अपनाया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलों के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। त्योहारों की सुरक्षा को देखते हुए उच्च अधिकारियों की भी विशेष जिम्मेदारी तय की गई है।

प्रशासन की हर सार्वजनिक स्थल पर होगी मौजूदगी-

मुख्य सचिव ने साफ किया कि बुधवार शाम से ही सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस और प्रशासन की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। इसके साथ ही, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का अवकाश निरस्त कर दिया गया है, जिससे वे पूरी तरह से व्यवस्था संभाल सकें।

वरिष्ठ अधिकारियों को मिले कड़े निर्देश-

मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, और डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मंडलायुक्तों, डीएम, पुलिस आयुक्तों, एसएसपी और एसपी को कड़े निर्देश दिए। निर्देश दिया गया कि मंडलायुक्त और एडीजी जोन, डीएम और एसएसपी जैसे उच्च अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग करेंगे। विशेष रूप से जहां दुर्गा पूजा के पंडाल स्थापित हैं, उन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कराया जाएगा। यूपी 112 की पीआरवी टीमों को भी लगातार गश्त पर रखा जाएगा।

इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर-

इंटरनेट मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशों पर रोक लगाने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। आपत्तिजनक पोस्ट, पुराने वीडियो, या किसी भी प्रकार की भड़काऊ सामग्री शेयर करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शासन ने साफ किया है कि किसी भी समुदाय के प्रति नफरत फैलाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, धर्मगुरुओं के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियों से बचा जा सके।

गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा का विशेष निरीक्षण-

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस अधिकारियों को गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान महिला सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाए।

नवमी और मंदिरों पर विशेष सुरक्षा-

नवमी के दिन मंदिरों में महिलाओं और बालिकाओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने एंटी रोमियो स्क्वाड को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, मंदिरों के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान छतों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ शरारती तत्वों पर निगरानी के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

रावण दहन स्थलों पर विशेष अग्निशमन व्यवस्था-

रावण दहन के दौरान संभावित हादसों को रोकने के लिए अग्निशमन दल और अन्य सुरक्षा प्रबंधों को भी सुदृढ़ करने का आदेश दिया गया है। शरारती तत्वों पर नजर रखने के साथ-साथ अग्नि सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका को रोका जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार के ये सख्त कदम दशहरा और दिवाली को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बनाने की दिशा में उठाए गए हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें