बड़ी खबरें
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और जांच रिपोर्ट आने दीजिए लेकिन हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है अभी हमारा फोकस बचाव और राहत कार्यों पर है।
CM नवीन पटनायक ने PM मोदी से की बात-
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की इस दौरान उन्होंने बालासोर ट्रेन हादसे की ताजा हालात की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने संकट की इस घड़ी में त्वरित कार्यवाही व समर्थन के लिए उड़ीसा सरकार और वहां के लोगों का आभार जताया। ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है।
आपको बता दें कि ओडिशा में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे में करीब 288 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मास्टर ट्रैक ठीक करने का का काम अभी भी जारी है इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया था।
Baten UP Ki Desk
Published : 4 June, 2023, 11:29 am
Author Info : Baten UP Ki