बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 11 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 3 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 3 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 3 घंटे पहले

यूपी में बैंकों के फंसे 48 हजार करोड़ रूपये, वसूली में हो रही देरी से बढ़ीं मुश्किलें

Blog Image

उत्तर प्रदेश में बैंकों द्वारा दिए गए ऋण की वसूली में भारी अड़चनें आ रही हैं। बैंकों का करीब 48 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) के तहत फंसी हुई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और केनरा बैंक की सबसे अधिक राशि फंसी है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एक्सिस बैंक की स्थिति बेहतर है, जिनकी कुल बकाया राशि मात्र 85 करोड़ रुपये है।

तहसील स्तर पर फंसी वसूली, लाखों मामले लंबित

तहसील स्तर पर 12.89 लाख से अधिक वसूली प्रमाण पत्र (रिकवरी सर्टिफिकेट) लंबित हैं, जिसके कारण बैंकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बैंकों ने प्रशासन से तहसील स्तर पर सहयोग की अपील की है, लेकिन अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। बैंकों ने संबंधित जिलाधिकारियों (डीएम) को लंबित मामलों की सूची भेजी है, परंतु रिकवरी प्रक्रिया में कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी है।

सरफेसी एक्ट के तहत बैंकों को नहीं मिल रहा प्रशासन का सहयोग

सरफेसी एक्ट के तहत बैंकों को वसूली में प्रशासन का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। 6478 मामले ऐसे हैं जो डीएम कार्यालयों में अनुमति के इंतजार में रुके पड़े हैं। सरफेसी एक्ट का उपयोग बैंकों को ऋण वसूली में तेजी लाने में मदद करता है, परंतु प्रशासनिक सुस्ती के कारण बैंकों की वसूली प्रक्रिया धीमी हो गई है।

ऑनलाइन पोर्टल के जरिये हो सकेगी समस्या का समाधान

राजस्व परिषद ने बैंकों की फंसी हुई रकम की वसूली को सुगम बनाने और बंधक संपत्तियों के निपटान के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल का गठन किया है। इस पोर्टल के माध्यम से लंबित वसूली के मामलों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। उम्मीद है कि इस तकनीकी हस्तक्षेप से बैंकों की रिकवरी प्रक्रिया को गति मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

बैंकों की चिंता, सहयोग न मिलने से बढ़ रही समस्याएं

बैंकों का कहना है कि अगर डीएम स्तर से सहयोग नहीं मिलता है, तो उनकी वसूली प्रक्रिया और अधिक जटिल हो सकती है। बैंकिंग उद्योग के विशेषज्ञ मानते हैं कि समय पर वसूली न होने से बैंकों की वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ेगा और इससे आर्थिक संकट और गहरा सकता है। अब देखना होगा कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रशासनिक और बैंकिंग तंत्र के बीच संवाद कैसे बेहतर होता है और बैंकों की फंसी हुई रकम कैसे वापस आ पाती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें