बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को सहूलियत देने के लिए योगी सरकार ने खास इंतजाम किए हैं। इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल लांच किया है। जिस पर सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने वाले प्रदेश के लोग उठा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन क्रय सब्सिडी पोर्टल Upevsubsidy.in को लॉन्च कर दिया है। अब जिन ग्राहकों ने 14 अक्टूबर 2022 के बाद ईवी खरीदी है वह इस पोर्टल पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकेंगे। राज्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति 2022 के तहत ईवी खरीदने वालों को सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है। 14 अक्टूबर 2022 से 3 वर्ष तक इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद या पंजीकरण पर छूट प्राप्त करने के लिए आवेदक को पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
किन वाहनों पर कीतनी छूट-
अधिसूचना की तिथि के बाद जिन्होंने यूपी में ईवी की खरीद या पंजीकरण कराया हो उन्हें छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन पर 5000 रुपए प्रति वाहन या मूल्य का अधिकतम 15% दिया जाएगा यह राशि अधिकतम 25000 की ही छूट मिलेगी। गैर सरकारी ईवी बसों को 20 लाख रुपये प्रति वाहन या मूल्य की कीमत की अधिकतम 15% छूट दी जाएगी। अधिकतम 400 ई बसों को यह छूट मिलेगी। ई गुड्स वाहनों के लिए 1 लाख रुपये प्रति वाहन या कीमत का 10% जो अधिकतम हो दिया जाएगा। 1000 ई गुड्स वाहनों को इस छूट का लाभ दिया जाएगा। व्यक्तिगत खरीदारों को सब्सिडी केवल एक ही दो पहिया या चार पहिया ई गुड्स या ई बस पर मिलेगी
वाहन क्रय सब्सिडी के लिए इस तरह करें आवेदन-
आवेदक को वेब पोर्टल Upevsubsidy.in पर लॉगइन करने के लिए आईडी और पासवर्ड जनरेट करना होगा। आवेदन फार्म भरने के साथ ही बैंक का विवरण व कैंसिल चेक देना होगा। इसके साथ ही आवेदक को अपना फोटोग्राफ व हस्ताक्षर पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इन सब प्रक्रियाओं के बाद आवेदक पोर्टल पर अपने आवेदन का स्टेटस भी देख सकेंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 21 July, 2023, 9:37 am
Author Info : Baten UP Ki