बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

PM मोदी ने की बस्ती की डिजिटल लाइब्रेरी की सराहना

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए शुरू की गई डिजिटल लाइब्रेरी की सराहना की है। पीएम मोदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के बस्ती में डिजिटल लाइब्रेरी की पहल से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को काफी लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने लिखा है कि ये शानदार पहल है। पीएम मोदी ने बस्ती से बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए  इस पहल की शराहना की है। पीएम किसी भी नई और अच्छी पहल की हमेशा सराहना करते रहते हैं।आपको बता दे कि पीएम मोदी भारत में डिजिटल क्रांति के लिए योजनाएं लागू करते रहे हैं। इसके साथ ही वो तकनीक के उपयोग पर जोर देते रहे हैं। उनका मानना है कि तकनीक का सही उपयोग पूरी मानवता के लिए कितना क्रांतिकारी है। इसका उदाहरण भारत ने डिजिटल इंडिया अभियान के तौर पर पूरे विश्व के सामने रखा है।

बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी का ट्वीट-

बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा एक ट्वीट के जरिए डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में ट्वीट कर लिखा गया था कि ग्रामीण और गरीब घरों से आने वाले होनहार छात्रों के लिए बस्ती में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता थी. बच्चे शिकायत करते थे कि घर पर पढ़ाई का माहौल नहीं बन पाता. आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिजिटल लाइब्रेरी में 500 से अधिक बच्चे एक समय में लाभांवित हो रहे हैं. यहाँ NEET, JEE Mains, UPSC, SSC व अन्य छात्र भी सुविधा का लाभ ले रहे हैं। पीएम मोदी ने इस पर ट्वीट करते हुए सराहना की थी। पीएम मोदी के रिट्वीट पर बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने लिखा है-आदरणीय प्रधानमंत्री जी यह आपके आशीर्वाद व प्रयासों का ही नतीजा है कि बस्ती में अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण हो सका। पूरी बस्ती आज आपके द्वारा शुरू की गई योजनाओं से लाभान्वित हो रही है। मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि यहां 500 से अधिक बच्चे  परीक्षाओं की तैयारी सभी डिजिटल सुविधाओं का लाभ लेकर कर रहे हैं। हम आगे भी आपके नेतृत्व में जन जन तक ऐसी सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे ।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें