बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 16 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 9 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 8 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 8 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 8 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 8 घंटे पहले

ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा में एक दिन का राजकीय शोक, CM योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की

Blog Image

उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए दर्दनांक ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है और करीब 900 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। उड़ीसा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने इसकी पुस्टि करते हुए ट्वीट कर कहा है कि ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। कल हुए  इस भयानक हादसे में उड़ीसा के बालासोर में शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और विपरीत ट्रैक पर गिर गए। दूसरी पटरी पर हावड़ा जा रही एक अन्य ट्रेन एक अन्य दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैक पर गिरे शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कोचों से टकराकर डिरेल हो गई। इस ट्रेन के तीन से चार डिब्बे पटरी से उतर गए। बालासोर में दो यात्री ट्रेने और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कर्मी बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। 
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में इस दुखद ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए घायल यात्रियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

घटना स्थल पर पहुंचे रेल मंत्री-
इस बीच रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव बालासोर पहुंच गए, उन्होंने कहा है कि इस ट्रेन हादसे के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। यह जानना जरूरी है कि इतने बड़े हादसे की असल वजह क्या है। दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और रेल मंत्रालय ने इस घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया। राहत एवं बचाव के लिए NDRF, ODRF और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। एयरफोर्स की मदद ली जा रही है रेल मंत्री ने कहा है कि या जानना जरूरी है कि इतने बड़े हादसे की वजह क्या है।

रेल मंत्रालय देगा मुआवजा- 
रेल मंत्रालय इस दुखद हादसे के शिकार हुए लोगों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मृतक के परिजनों को ₹10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये, और मामूली रूप से घायल लोगों को ₹50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। वहीं बालासोर में हुए दुखद रेल दुर्घटना के बाद उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 1 दिन के राजकीय शोक की का आदेश दिया है। ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।

अन्य ख़बरें