बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 19 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 19 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 19 घंटे पहले

अब नहीं होगी फाइलों की धूल से दोस्ती, यूपी के इस जिले के पुलिस थानों में कामकाज हुआ डिजिटल!

Blog Image

मेरठ पुलिस ने कागजी फाइलों के ढेर को अलविदा कह दिया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा की पहल से जिले के पुलिस कार्यालय और थानों में ई-ऑफिस व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब हर कामकाज पेपरलेस तरीके से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा, जिससे कामकाज तेज, आसान और पारदर्शी बन सकेगा।

सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

एसएसपी ने बताया कि इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अब तक पांच हजार से ज्यादा फाइलें ई-ऑफिस पर अपलोड की जा चुकी हैं।

डिजिटलीकरण से कामकाज बना सरल और प्रभावी

इस प्रणाली का उद्देश्य कार्यालय के सभी पत्र, पत्रावलियों और फाइलों का डिजिटलीकरण करना है, जिससे कामकाज अधिक सरल, उत्तरदायी, प्रभावी और पारदर्शी हो सके।

ई-ऑफिस सेल का गठन

पुरानी फाइलों और रिकॉर्ड्स की खोज में लगने वाले समय की बचत के लिए विशेष ई-ऑफिस सेल का गठन किया गया है। सभी कर्मियों के लिए ईमेल और डिजिटल सिग्नेचर तैयार किए जा चुके हैं। जल्द ही पुलिसकर्मियों को ई-ऑफिस का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

कागज के खर्च से मिलेगी राहत

एसएसपी डॉ. ताडा ने कहा कि यह प्रणाली न केवल कार्य को उत्तरदायी और पारदर्शी बनाएगी, बल्कि पुलिस के कंधों से फाइलों का बोझ भी कम करेगी। इससे समय की बचत होगी और कागज के खर्च से भी राहत मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें