ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश के आगरा में यूपी पुलिस ने शादी समारोहों के दौरान चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक अनोखी पहल की है। विशेष टीम की तैनाती की गई है, जो सादी वर्दी में बारातियों के साथ समारोह में मौजूद रहेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगी। पुलिस का यह कदम शादी के मौसम में बढ़ती चोरी की घटनाओं से निपटने की दिशा में कारगर साबित होगा। हर शादी समारोह से पहले पुलिस संबंधित थाना क्षेत्रों में विवाह समारोह वाले घरों की जानकारी भी जुटा रही है।
शादियों के लिए विशेष सुरक्षा प्लान, संदिग्धों पर नजर-
डीसीपी सूरज राय के मुताबिक, शादी के सीजन में शातिर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं। उनकी नजर आम तौर पर दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता और उनके पास मौजूद गहनों और नकदी से भरे बैग पर होती है। इस स्थिति से निपटने के लिए, पुलिस ने एक खास योजना बनाई है, जिसमें सादी वर्दी में पुलिसकर्मी शादी समारोह में शामिल होंगे और संदिग्धों पर पैनी नजर रखेंगे। हर एक समारोह में यह पुलिसकर्मी, घर वालों की जानकारी के बिना, सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे।
क्लस्टर आधारित निगरानी: हर क्षेत्र में होगी सुरक्षा की गारंटी-
आगरा शहर को 18 अलग-अलग क्लस्टरों में बांटा गया है, जिनमें से हर एक क्लस्टर में तीन पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यह पुलिसकर्मी इन क्षेत्रों में होने वाले विवाह समारोहों में पहुंचकर वहां सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता के आस-पास घूमने वाले संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वे अपने घर को छोड़कर समारोह में जा रहे हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें। इससे गश्त के दौरान पुलिस उनके घर की निगरानी भी कर सकेगी।
जाम से राहत देने के लिए पुलिस का ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान-
शादी समारोहों के दौरान ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया है। समारोह स्थलों के पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि बारात के दौरान यातायात अवरुद्ध न हो। पुलिस ने एमजी रोड और फतेहाबाद मार्ग जैसे प्रमुख मार्गों पर शादी समारोहों की निगरानी के लिए एक विशेष ट्रैफिक योजना भी बनाई है। इन मार्गों पर बैंड-बाजे के साथ निकलने वाली बारातों की वजह से यातायात प्रभावित हो सकता है, इस कारण वहां यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
बीट सिपाही करेंगे इलाके की निगरानी और समारोह का डेटा जुटाएंगे-
पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड ने सिटी, पूर्वी और पश्चिमी जोन के डीसीपी को आदेश दिए हैं कि थाना प्रभारी और यातायात पुलिस के साथ मिलकर एक प्रभावी योजना बनाएं। बीट सिपाही अपने इलाकों में जाकर शादी समारोह के स्थानों और आयोजन की विस्तृत जानकारी जुटाएंगे। दूल्हा-दुल्हन के परिवार से यह जानकारी भी ली जाएगी कि बारात कहां से चलेगी और कहां संपन्न होगी। इसके आधार पर विवाह स्थल के पास पुलिस का तैनात रहना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि रास्ता अवरुद्ध न हो।
संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था: चोरी और जाम दोनों से राहत-
यूपी पुलिस की इस पहल का मकसद सिर्फ चोरी की घटनाओं को रोकना ही नहीं, बल्कि शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से भी बचाना है। इसके लिए शादी समारोहों की पूरी जानकारी पहले से जुटाकर एक प्रभावी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की जा रही है।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 November, 2024, 7:49 pm
Author Info : Baten UP Ki