बड़ी खबरें

भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजा बर्ड फ्लू का टीका, मुर्गी के भ्रूणयुक्त अंडे से जीवित निकाला वायरस 11 घंटे पहले दुनिया के 75 फीसदी बाघ भारत में, आवास की सुरक्षा के साथ वन्यजीव संघर्ष को कम करने से मिली कामयाबी 11 घंटे पहले पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मां गंगा का किया पूजन 9 घंटे पहले अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर 11 बजे तक 29.8 प्रतिशत मतदान 9 घंटे पहले दिल्ली में 57.85% वोटिंग:सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट दिल्ली में 63.83%, सबसे कम साउथ-ईस्ट में 53.77% मतदान 2 घंटे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान खत्म, हुई रिकॉर्ड वोटिंग; 5 बजे तक पड़े 65.25 फीसदी वोट 2 घंटे पहले पहुंचने से पहले कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बस हादसा, आगे चल रहे वाहन से टक्कर, बागपत के 15 लोग घायल 2 घंटे पहले

अब बंद होगी प्रयागराज में होटलों की मनमानी, विभाग ने रखी पैनी नजर...शुरू की जांच

Blog Image

महाकुंभ 2025 की पवित्र डुबकी में जहां आस्था की गूंज थी, वहीं होटलों की मनमानी की शोरगुल भी सुनाई दी। गंगा किनारे श्रद्धा और भक्ति का महासंगम लगा था, लेकिन शहर के कुछ होटलों ने इस अवसर को सोने की खान समझ लिया। सामान्य दिनों में 1200 रुपये में मिलने वाले कमरे अचानक 20,000 रुपये या उससे भी अधिक में बुक होने लगे। यह खबर जैसे ही राज्य जीएसटी विभाग के कानों तक पहुंची, तुरंत जांच की गंगा प्रवाहित हो गई। अब प्रशासन इस लहर को थामने के लिए पूरी तैयारी में जुट गया है।

भारी भीड़ के कारण बढ़ी मांग-

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते होटलों, धर्मशालाओं और अन्य आवासीय सुविधाओं की मांग बढ़ गई। इसका फायदा उठाकर कुछ होटल मालिकों ने अपने कमरे मनमाने दामों पर बुक किए।

जीएसटी विभाग ने शुरू की होटलों की जांच

सूत्रों के अनुसार, राज्य जीएसटी विभाग ने इन होटलों की सूची बनानी शुरू कर दी है, जो बुकिंग के नाम पर अनैतिक तरीके से कीमतें बढ़ा रहे थे। गोपनीय रूप से जांच कर ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं।

टैक्स चोरी पर भी होगी कार्रवाई

जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि होटलों ने बुकिंग से मिलने वाली अतिरिक्त राशि पर सही तरीके से टैक्स जमा किया या नहीं। यदि टैक्स चोरी का मामला सामने आया, तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

नकद भुगतान का खेल

कुछ होटलों ने ग्राहकों को नकद भुगतान के लिए मजबूर किया और जीएसटी चालान तक नहीं दिया। इसे लेकर विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है और महाकुंभ समाप्त होने के बाद ऐसे होटलों पर छापेमारी की जाएगी।

सख्त कार्रवाई के निर्देश

राज्य जीएसटी के ज्वॉइंट कमिश्नर शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि होटलों की जांच गोपनीय तरीके से चल रही है। सभी प्रमाण एकत्र किए जा रहे हैं। दोषी पाए जाने वाले होटल मालिकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अन्य ख़बरें