बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोनभद्र में कृषि विज्ञान केंद्र सहित 414 करोड़ की 226 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि SP,BSP और कांग्रेस सरकारों ने भगवान श्रीराम को टेंट में रहने को मजबूर किया था। लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे। जिससे उनका आशीर्वाद और तेजी से मिलने लगेगा।
20 रुपया लीटर वाला पानी सरकार फ्री में पहुंचाएगी-
सीएम योगी ने सोनभद्र में जनसभा में कहा कि हर घर नल योजना का काम चल रहा है। अब सरकार हर घर में RO का पानी पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि मार्केट में RO का पानी 20 रुपए लीटर मिलता है। लेकिन अब सरकार आपके घर में पाइप से फ्री में पहुंचाने का काम करेगी। योगी ने कहा कि सोनभद्र अब सोने जैसा बनने जा रहा है। आज यहां कृषि विज्ञान केंद्र का लोकार्पण हुआ है, जिससे किसानों को उन्नत बनाने का काम अब यहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अकेले सोनभद्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 92 हजार पीएम आवास और 9 हजार शहरी क्षेत्र में आवास आवंटित किए गए हैं।
अब गुंडों को पता है उसके दुस्साहस का परिणाम-
योगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि अब कोई हमारी कानून व्यवस्था को ठेंगा नहीं दिखा सकता। किसी भी बेटी को हाथ लगाने से पहले गुंडे को पता है कि उसके दुस्साहस का परिणाम क्या होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों से कोई रंगदारी मांगने की हिम्मत नहीं कर सकता है। योगी ने कहा कि कोई भी गरीब खुद को अनाथ और लाचार न समझे। डबल इंजन की सरकार सरकार उनके साथ खड़ी है। यूपी में चल रही सभी योजनाएं रामराज्य की आधारशिला हैं। सरकार जाति मत-मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं करती। हमारे लिए यूपी की 25 करोड़ जनता ही परिवार है।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 June, 2023, 6:27 pm
Author Info : Baten UP Ki