बड़ी खबरें
यूपी में नए बिजली कनेक्शन लेने की दरों में अब 20-25 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव पावर कॉर्पोरेशन ने नियामक आयोग को भेजा है। यूपी में जब बिजली महंगी नहीं हुई तो अब उपभोक्ताओं पर विभाग अलग तरह से बोझ डाल रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के तरफ से नियामक आयोग को भेजे प्रस्ताव पर अब सुनवाई होगी। इसके बाद अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
जीएसटी को बिल जोड़ने पर आपत्ति
उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा के मुताबिक पिछले दिनों हुई बैठक में कई निर्णय हुए थे। उसी में ये भी था कि जीएसटी का बिल जोड़कर बिल नहीं बनाया जाएगा। लेकिन इसके बाद भी जीएसटी जोड़कर बिल बना दिया गया। अब इसको लेकर उपभोक्ता परिषद ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
किसानों को मिलेगा 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर
आपको बता दें कि नए नियम के मुताबिक किसानों के लिए 16 केवीए वाले थ्री फेज कनेक्शन वाले ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की गई है। अभी तक छोटे उपभोक्ता को 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाना पड़ता था। अब किसानों को लेकर विभाग ने यह व्यवस्था की है।
Baten UP Ki Desk
Published : 31 May, 2023, 11:33 am
Author Info : Baten UP Ki