बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

सीएम योगी का सख्त रुख, जातीय और धार्मिक अपमान बर्दाश्त नहीं, होगी भारी सजा

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी जाति, मत, मजहब या संप्रदाय से संबंधित देवी-देवता, महापुरुषों या साधु-संतों पर अपमानजनक टिप्पणी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी, लेकिन इसके साथ ही विरोध के नाम पर किसी भी प्रकार की अराजकता को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

'आस्था का सम्मान, लेकिन जबरन नहीं थोपा जा सकता'-

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हर मत और संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए। महापुरुषों के प्रति सभी नागरिकों के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन किसी पर इसे थोपना अनुचित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आस्था के नाम पर किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता।

'अराजकता फैलाने वालों को होगी कड़ी सजा'-

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति महापुरुषों, देवी-देवताओं या किसी संप्रदाय के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करता है, तो उसे कानून के तहत कठोर सजा दी जाएगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अराजकता फैलाने वाले या किसी भी प्रकार की हिंसा करने वालों को उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। विरोध के नाम पर आगजनी, तोड़फोड़ या कानून तोड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

त्योहारों के मद्देनजर दिए गए दिशा-निर्देश- 

मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को आगामी शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी के त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद और थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

'महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान'-

मुख्यमंत्री योगी ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और पीआरवी 112 की गश्त तेज की जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करें।

'कानून तोड़ने वालों पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर'-

मुख्यमंत्री ने पुलिस और अन्य विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कानून का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए, ताकि त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनी रहे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें