बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 23 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 23 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 23 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 23 घंटे पहले

जापानी कंपनियों की यूपी में दिलचस्पी, 250 सीईओ करेंगे मंथन!

Blog Image

जापान और उत्तर प्रदेश के बीच आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से, यामानाशी प्रांत के उपराज्यपाल को-ओसादा ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों नेताओं ने निवेश की असीम संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया। उत्तर प्रदेश की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था और मजबूत कानून व्यवस्था के मद्देनजर, यह बैठक प्रदेश में विदेशी निवेश को एक नई दिशा देने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में निवेश संभावनाएं तलाशेंगे 250 जापानी सीईओ

बैठक के दौरान को-ओसादा ने खुलासा किया कि जापान से करीब 250 सीईओ उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे, ताकि प्रदेश में निवेश के अवसरों का प्रत्यक्ष आकलन किया जा सके। उत्तर प्रदेश, जो अपनी सुदृढ़ कानून व्यवस्था और सुशासन के चलते आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, जापानी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। इस पहल से न केवल प्रदेश में औद्योगिक विस्तार को गति मिलेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। को-ओसादा ने यह भी आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश और जापान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

यूपी में ग्रीन हाइड्रोजन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना

बैठक में ग्रीन हाइड्रोजन पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इसके तहत उत्तर प्रदेश और यामानासी प्रीफेक्चर के बीच समझौता होगा और प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर में जापानी तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस पहल के तहत एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें दुनिया भर के हाइड्रोजन तकनीक विशेषज्ञ और इसके उपयोग में रुचि रखने वाले प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही, यामानासी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के छात्रों को औद्योगिक प्रौद्योगिकी का अध्ययन करने का अवसर भी प्रदान करेगा।

यूपी के बुद्धिस्ट सर्किट में जापानी रुचि

को-ओसादा ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाओं वाला राज्य है। विशेष रूप से, प्रदेश में स्थित बौद्ध धर्म से जुड़े पर्यटन स्थलों को विकसित करने में जापान विशेष रुचि रखता है। बुद्धिस्ट सर्किट के तहत सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती आदि स्थानों को जापानी पर्यटन गतिविधियों के लिए बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यामानासी प्रांत के लोगों को बुद्धिस्ट सर्किट के दौरे के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि होगी।

यूपी के युवाओं को मिलेगा जापान में रोजगार का अवसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और को-ओसादा के बीच उत्तर प्रदेश के युवाओं को जापान और यामानासी प्रांत में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई। इसके तहत युवाओं को जापानी भाषा और विभिन्न ट्रेड्स में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे जापान में रोजगार प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त, यामानासी प्रीफेक्चर अध्ययन के लिए आने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के छात्रों को उच्च शिक्षा और तकनीकी कौशल प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें