बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

NEET UG 2023 में यूपी का दबदबा, सबसे ज्यादा अभ्यर्थी सफल

Blog Image

NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, आरबीएसएएस जैसे चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हुई नीट 2023 परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार की रात को जारी कर दिया। इस परीक्षा में एक बार फिर यूपी के छात्रों का दबदबा रहा, देशभर में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 1 लाख 39 हजार 961 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सफल रहे। कटऑफ 602 तय की गई। सफल अभ्यर्थी प्रदेश में उपलब्ध 8528 सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।
आपको बता दें कि 7 मई को लखनऊ में 45 केंद्रों समेत प्रदेशभर के कई जिलों में इस परीक्षा के केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में कुल 267383 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

शुभम बंसल ने किया टॉप, तो टॉप 50 में यूपी के 4 स्टूडेंट्स-

उत्तर प्रदेश के शुभम बंसल टॉप 20 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं 715 अंक के साथ उनकी ऑल इंडिया में सोलवीं रैंक रही है। शुभम बंसल ने यूपी में टॉप किया है। वहीं ओबीसी कैटेगरी में शिवम पटेल ने 710 अंक के साथ 29 वीं  रैंक हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा 41वें और 42वें नंबर पर भी यूपी के छात्र रहे हैं। 710 अंक के साथ वैभव सिन्हा की 41 वीं रैंक और बरीरा अली 42वीं रैंक हासिल करने में सफल रहे हैं। लखनऊ कोसी रोड के सृष्टि अपार्टमेंट निवासी याग्निक गुप्ता ने 4875 वीं रैंक हासिल की है। उनके पिता मनोज कुमार गुप्ता सरकारी सेवा में और मां ज्योति गुप्ता ग्रहणी हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें