बड़ी खबरें
प्रदेश में जीएसटी कलेक्शन आदि से संबंधित जारी हुई ताजा रिपोर्ट में वाणिज्य कर जोन मुरादाबाद का परचम लहराया है। बीते जुलाई माह में मुरादाबाद जोन के व्यवसायियों ने ईमानदारी से 90.27 प्रतिशत जीएसटी जमा कर नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश में बरेली ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
आपको बता दें कि शासन ने मुरादाबाद जोन का वार्षिक लक्ष्य 1824.37 करोड़ रुपये निर्धारित किया था। मुरादाबाद जोन ने अब तक 31.14 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसके अलावा जुलाई माह के लिए शासन की ओर से 101.07 करोड़ रुपये लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके परिपेक्ष्य में 91.24 करोड़ रुपये जमा कर मुरादाबाद जोन ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर बरेली जोन ने 73.42 प्रतिशत और गौतमबुद्ध नगर ने 73.40 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है।
टैक्स वसूली में हुई इस जोरदार बढ़ोतरी के साथ ही मुरादाबाद जोन ने इस मामले में प्रदेश की औसत वृद्धि को काफी पीछे छोड़ दिया है। मुरादाबाद जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन वाणिज्य कर कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि पिछले साल जुलाई माह की तुलना में इस साल मुरादाबाद जोन के जीएसटी कलेक्शन में 49.76 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अप्रैल से जुलाई तक मुरादाबाद जोन से जीएसटी के रूप में 568.17 करोड़ रुपये जमा हुए। जीएसटी वसूल करने में प्रदेश में सबसे खराब स्थिति गाजियाबाद, कानपुर और कारपोरेट सर्किल की रही।
Baten UP Ki Desk
Published : 28 August, 2023, 1:50 pm
Author Info : Baten UP Ki